Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में छात्रा से रेप कर हत्या की आशंका : खेत में मिली लाश, शरीर पर खरोंचने के निशान, सिर के आधे बाल भी निकले…

4 दिन पूर्व लापता हुई थी छात्रा, घर से स्कूल जाने निकली थी छात्रा…
तेज खबर 24 भिंड।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में कक्षा 11वीं की छात्रा के साथ हैवानियत की हद पार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। छात्रा का शव आज सुबह एक खेत में पाया गया जिसके शरीर पर खंरोचने के निशान के साथ साथ सिर के आधे बाल भी निकले हुए थे। प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है, पुलिस ने फिलहाल छात्रा की हत्या किए जाने की पुष्टि की है और दुष्कर्म की आशंका जताई है।

फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। इधर छात्रा की लाश मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों की मांग की थी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया है और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है।

जानकारी के मुताबिक भिंड जिले के एक गांव में रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा 20 अक्टूबर को घर से स्कूल के लिए निकलने के बाद लापता हो गई थी। देर शाम तक छात्रा के वापस घर नहीं लौटने पर जब परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जानकारी जुटाई तो पता चला की छात्रा स्कूल पहुंची ही नहीं। छात्रा के इस तरह से अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस और परिजन लगातार छात्रा की तलाश कर रहे थे लेकिन 4 दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं लगा इसी बीच 25 अक्टूबर की आज सुबह लापता हुई छात्रा की साइकल देखी गई। जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब सर्चिंग शुरू की तो पास में ही पड़ा छात्रा का स्कूल बैग और चप्पल मिला, इसके बाद बाजरे के खेत में छात्रा का शव देखा गया।


प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो शव दो से तीन दिन पुराना है। छात्रा के शरीर कुछ खरोंचे थी और उसके सिर के आधे बाल भी निकले थे। पुलिस व स्थानीय लोगों का मानना है कि छात्रा को जबरन खेत में ले जाकर उसके पास जोर जबरदस्ती की गई होगी और उसकी हत्या कर दी गई। हांलाकि छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस नें हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है जिनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version