Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा पुलिस ने निभाया खाखी का फर्ज : मौत के मुंह से निकालकर महिला की बचाई जान


आत्महत्या करने के इरादे से महिला ने पुल से टमस नदीं में लगाई थी छलांग
तेज खबर 24 रीवा।
खुद को समाप्त करने के इरादे से नदीं में कूदी महिला को मौत के मुंह से निकालकर रीवा पुलिस ने खाखी का फर्ज निभाया है। पुलिस ने ना सिर्फ एक महिला की जान बचाई बल्कि एक परिवार को तबाह होने से बचा लिया है।


दरअसल मामला है रीवा के चाकघाट का जहां आज सुबह आत्महत्या करने के इरादे से टमस नदी की पुल पर पहुंची महिला ने मौत की छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय, आरक्षक सोनू सिंह, विमलेश और हरिशचंद ने स्थानीय मल्लाहों की मदद से पानी में डूब रही महिला को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई है।
बताया जा रहा है कि महिला स्थानीय चाकघाट कस्बे की है जिसने पारिवारिक समस्या के चलते पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
पुलिस द्वारा महिला को प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद महिला को समझाइस दी गई और उसे परिजनों के हवाले किया गया है। बता दें कि पुलिस की इस सतर्कता के चलते ना सिर्फ एक महिला की जान बचाई गई बल्कि एक परिवार को उजड़ने से बचा लिया गया है।

Exit mobile version