Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में फिर पकड़ाई BROWN SUGAR : ग्राहक का इंतजार कर रहे 2 तस्करों को पुलिस नें किया गिरफ्तार…

एक सप्ताह हाईप्रोफाईल नशे पर तीसरी बड़ी कार्रवाई, चोरहटा, सिटीकोतवाली के बाद अब अमहिया पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने एक बार फिर नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हाई प्रोफाइल नशे की बिक्री करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से ब्राउन शुगर बरामद किया गया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब तस्कर फोर व्हीलर वाहन में बैठ कर ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को 08.62 ग्राम ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली है। मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।


दरअसल यह कार्रवाई शहर की अमहिया थाना पुलिस ने की है। पुलिस को यह सूचना एसपी द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर की मदद से प्राप्त हुई थी जिसके बाद अमहिया थाना पुलिस ने अर्जुन नगर स्थित ग्राउंड में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेचने की फिराक में बैठे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

अमहिया थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि अर्जुन नगर स्थित ग्राउंड में सफेद रंग की बोलेरो जीप में दो युवक बैठे हुए हैं जो अपने पास ब्राउन शुगर रखे हैं। उक्त सूचना मिलते ही पुलिस ने मुखबिर के बताएनुसार ठिकाने पर दबिश दी तो वहां दो युवक बोलेरो वाहन में बैठे मिले। पुलिस के पकड़ते ही दोनों ही युवकों ने पूछताछ के दौरान हड़बड़ाहट में अलग-अलग बयान दिए जिन पर संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें ब्राउन शुगर का पाउडर रखा मिला। आरोपियों को थाने लाकर पुड़िया की तौल कराई गई तो उसमें 08.62 ग्राम ब्राउन शुगर पाई गई। मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र कृपा शंकर मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी अमिलकी थाना गोविंदगढ़ व शेषनारायण मिश्रा उर्फ महाकाल पुत्र मोतीलाल मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी महाजन टोला थाना बिछिया के रूप में की गई है। मामले में पुलिस नें आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।


गौरतलब है कि इन दिनों रीवा एसपी द्वारा नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसका नाम है ऑपरेशन प्रहार। पुलिस ने इस अभियान के तहत जिले भर में नशीले कफ सिरप, गांजा व शराब के अवैध कारोबारियों विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि इस अभियान के दौरान पुलिस नें हाई प्रोफाइल नशे के कारोबार का भी भंडाफोड़ किया है। जिले में हाई प्रोफाइल नशे के खिलाफ रीवा पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पूर्व शहर के चोरहटा और सिटी कोतवाली थाने में भी स्मैक व ब्राउन शुगर की बिक्री वाले करने वाले तस्करों को पकड़ा जा चुका है जिसके बाद अब अमहिया थाना पुलिस ने एक बार फिर ब्राउन शुगर की बिक्री करने की फिराक में घूम रहे दो और तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

Exit mobile version