Site iconSite icon Tezkhabar24.com

देश के कई राज्यों और शहरों में आधे घंटे से वॉटसऐप सर्विस डाउन : यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में हो रही परेशानी

आधा घंटे से ज्यादा समय से वॉटसऐप नहीं कर रहा काम, यूजर्स ने की डिसरप्शन की शिकायत
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में वॉट्सऐप का सर्वर डाउन होने की वजह से यूजर्स परेशान हो रहे है। वॉट्सऐप में मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है। वॉट्सऐप का तकरीबन आधे घंटे से ज्यादा समय से सर्वर डाउन की शिकायत मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों आ रही है और कई यूजर्स ने तो मेटा ओन्ड वॉट्सऐप सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत भी की है।


दरअसल मध्यप्रदेश सहित राजस्थान व अन्य राज्यों में वॉट्सऐप सर्वर डाउन हो गया है। कई यूजर्स ने मेटा.ओन्ड ॅींजे।चच सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की है। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर के मुताबिकए 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई हे। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है।


बताया जा रहा है कि इससे पहले दिल्लीए लखनऊए कोलकाता मुंबई समेत कई शहरों से भी यूजर्स ने मैसेजिंग सर्विस के काम न करने की शिकायत की थी। कई यूजर्स ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में परेशानी रिपोर्ट की। हालांकि ॅींजे।चच की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

Exit mobile version