मोमबत्ती की रोशनी में खुले मैदान में चल रही थी जुआ फड़, ताश के पत्तें पर लगा रहे थे हार जीत की बाजी
तेज खबर 24 रीवा।
दीपावली के मौके पर रीवा पुलिस ने 4 अलग अलग जुआं फड़ो में दबिश देते हुये दर्जनभर से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरी ताश के पत्तों में हार जीत की बाजी लगा रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर ताश के पत्ते व नगदी रुपए बरामद किये गए है। हांलाकि पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान कई जुआरी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध जुआं एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है।
दरअसल जुआ फड़ो में यह कार्यवाही चाकघाट सहित बिछिया व सगरा थाना पुलिस ने की है। चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के मुताबिक क्षेत्र में संचालित दो अलग जुआ फड़ो में दबिश देते हुये दर्जनभर से अधिक जुआरियों को पकड़ा गया है। पहली कार्यवाही अस्पताल के समीप की गई जहां खुले मैदान में जुआ फड़ में लोग ताश के पत्तों पर जीत हार की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुये मौके से 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से ताश के पत्तों के साथ साथ 19 हजार रुपए बरामद किये गए है।
सहाकारी बैंक के पीछे जुआ फड़ में छापा
दूसरी कार्यवाही चाकघाट पुलिस ने सहकारी बैंक के पीछे की जहां दर्जनों जुआरी जुआ फड़ में हार जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया कि दोनों जुआं फड़ो में पकड़े गए जुआरी स्थानीय थे जो खुले मैदान में जुआ फड़ संचालित कर हार जीत को लेकर पैसों का दांव लगा रहे थे। चाकघाट पुलिस ने दो अलग अलग प्रकरण दर्ज कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।
बिछिया व सगरा पुलिस ने पकड़े जुआरी
दीपावली पर सजी जुआ फड़ों में शहर की बिछिया व सगरा थाना पुलिस ने भी छापा मार कार्यवाही की है। बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक ने क्षेत्र में संचालित जुआ फड़ में दबिश देते हुये 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्ते व 1370 रुपए जप्त किये। इसी तरह से दूसरी कार्यवाही सगरा थाना प्रभारी निशा खूता ने की है। सगरा पुलिस ने फड़ में बैठकर जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पकड़ा है जिनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।