जिले में किसानों के लिये पर्याप्त उपलब्ध है 7488 टन यूरिया और 5026 टन डीएपी खाद…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में किसानों के लिये खाद की समुचित व्यवस्था की गई है जिसकी दर भी निर्धारित है, ऐसे में यदि निर्धारित दर से अधिक में खाद उपलब्ध कराता है तो संबंधित के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा जारी मोबाइल नम्बर पर सूचना दे सकते है ताकि संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।
दरअसल रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 31 अक्टूबर की स्थिति में 7488.60 टन यूरिया तथा 5026 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि जिले के किसान खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। किसानों को अगले एक सप्ताह जितनी खाद की जरूरत उसी की खरीद करें।
उप संचालक ने बताया कि अब तक किसानों को अक्टूबर माह में 5657.96 टन यूरिया तथा 6334.35 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। जिस केन्द्र में अधिक संख्या में किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं वहां अधिकारियों की निगरानी में टोकन देकर खाद का वितरण किया जा रहा है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। जिन समितियों में खाद नहीं है वहाँ शीघ्र ही खाद उपलब्ध करायी जाएगी।
इन नम्बरों पर दे सकते है सूचना
उप संचालक ने बताया कि किसानों को यूरिया 266.70 रुपए प्रति बोरी तथा डीएपी 1350 रुपए प्रति बोरी की दर से बिक्री की जा रही है। यदि कोई विक्रेता किसान से इससे अधिक राशि की मांग करता है तो कलेक्टर मनोज पुष्प के मोबाइल नम्बर 9329300103, उप संचालक कृषि के मोबाइल नम्बर 9630720097 अथवा उपायुक्त सहकारिता के मोबाइल नम्बर 9425358444 पर सूचना दें। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9425118823 अथवा जिला विपणन अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9752503192 पर भी सूचना दी जा सकती है। सूचना पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।