Breaking News

रीवा में पति पत्नी सड़क हादसे का शिकार : ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी ठोकर, हवा में उछलकर गिरी पत्नी की मौत, पति घायल…

सोहागी में हुआ हादसा, पत्नी की मौत से पति का हाल बेहाल, परिवार में छाया मातम…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के सोहागी में बाइक सवार दंपति भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक नें बाइक सवार दंपति को टक्कर मार कुचल दिया। अचानक हुये इस हादसे में पत्नी की जहां मौत हो गई तो वहीं पति की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा सोमवार की देर शाम सोहागी के चंदई गांव के समीप हुआ है।हादसे में पत्नी की मौत से घायल पति का हाल बेहाल है तो पाहि पीड़ित परिवार में मातम पसर गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बाइक में सवार होकर दंपती विपिन सिंह और पत्नी दीपांजलि सिंह निवासी दुअरा सोमवार की रात चाकघाट तरफ जा रहे थे। रात 9 बजे दंपति जैसे ही चंदई गांव के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। अचानक हुये हादसे के दौरान बाइक में पीछे बैठी पत्नी दीपांजलि हवा में उछलकर दूर जा गिरी, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार पति विपिन सिंह को गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस नें फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

About tezkhabar24

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …