Breaking News

युवक के गुप्तांग में फंसा रिंग : रीवा की संजय गांधी अस्पताल में कराया गया भर्ती, आपरेशन कर निकाली जाएगी रिंग…

गुप्तांग में रिंग फंसने से मूत्रनली हुई बंद, 2 दिनों से चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा उपचार
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक बेहद ही अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक 45 वर्षीय युवक को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिसके गुप्तांग में रिंग फंसी हुई है। गुप्तांग में रिंग फंसने के कारण युवक की मूत्र नली बंद हो गई है जिसके गुप्तांग और पेट में सूजन बनी हुई है। चिकित्सकों ने गुप्तांग में फंसे रिंग को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन जब रिंग नहीं निकली तो आपरेशन की सलाह दी गई जिसका आज आपरेशन किया जाएगा।


दरअसल यह चौका देने वाला मामला रीवा के देवतालाब क्षेत्र का है जहां एक 45 वर्षीय युवक ने गुप्तांग में रिंग को फंसा लिया है। रिंग के चारां ओर सूजन आ जाने से रिंग बुरी तरह फंस गई और सूजन बढ़ने से युवक की मूत्रनली बंद हो गई है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को दो दिन पूर्व संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी वार्ड में दाखिल कराया गया है जहां शुरुआती उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रिंग को निकालने का प्रयास किया लेकिन सूजन की वजह रिंग बुरी तरफ फंसी होने के कारण बाहर नहीं निकली जिसके बाद अब चिकित्सक आपरेशन कर गुप्तांग में फंसी रिंग को निकालने की तैयारी कर रहे है।
अस्पताल सूत्रों की मांने तो युवक देवतालाब का रहने वाला है जो मानसिक रुप से कमजोर है। फिलहाल चिकित्सक युवक का उपचार कर उसके आपरेशन की तैयारी कर रहे है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …