Breaking News

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा था देंह व्यापार, होटल मालिक भी गिरफ्तार…

तेज खबर 24 जबलपुर।

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में कुसंस्कार का मामला प्रकाश आया है।दरअसल जबलपुर में पुलिस नें यात्री निवास के नाम पर चल रही होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस नें होटल के कमरों से 10 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया जिनमें एक युवती रीवा की भी शामिल है। मामले में पुलिस नें होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है जहां से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई है और सभी के विरूद्ध देंह व्यापार का अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही की है।

दरअसल यह कार्यवाही जबलपुर के विजयनगर इलाके में की गई। पुलिस के मुताबिक विजयनगर इलाके में चौकसे यात्री निवास नाम से संचालित होटल में पुलिस को काफी समय से अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। पुलिस नें होटल में चल रहे अनैतिक कारोबार का भंडाफोड़ करने की योजना बनाई और ग्राहक बनकर खुद होटल जा पहुंची। यहां वटसएप के जरिए लड़कियों की बोली लगाई जाती और फिर 2 हजार से 5 हजार का रेट तय किया जाता।

पुलिस नें पूरी बिसात बिछाने के बाद होटल में दबिश देकर अलग अलग कमरों में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें 5 युवक और 5 युवतियां शामिल है। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई युवतियां 25 से 30 साल के बीच की है जिनमें जबलपुर की 3, रीवा की एक और दमोह की 1 युवती शामिल है।


विजय नगर थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार ने बताया कि दो कमरों को युवक.युवती ने भीतर से लॉक कर रखा था। जिन्हें मशक्कत कर बाहर निकाला गया। मौके से होटल संचालक विजय कुमार चौकसे और गोरखपुर निवासी नितिन सोनी, अधारताल के रमेश अहिरवार, घमापुर के ओशीन पाल और गंगापुर के इन्द्रजीत प्रसाद भगत को गिरफ्तार किया गया। वहीं, युवतियों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। इधर पकड़ी गई युवतियों में एक युवती रीवा की भी शामिल है जो जबलपुर में रहकर देह व्यापार के दलदल में फंसी हुई थी।

About tezkhabar24

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …