Breaking News

रीवा, शादी में दुल्हन के भाइयों पर फायरिंग : एक को लगी दो गोलियां, दूसरा बाल बाल बचा…

दूल्हे के जीजा पर गोली चलाने का आरोप, पुलिस विभाग में टीआई के पद पर है दुल्हन का भाई

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात वैवाहिक समारोह में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पुलिस विभाग में पदस्थ टीआई के बहन की शादी में हुये मामूली विवाद के दौरान पहले टीआई पर फायर हुआ फिर वही मौजूद टीआई के भाई पर गोली दागी गई जो उनके शरीर में जा धंसी है।
घटना शहर के चोरहटा बायपास स्थित दीप ज्योती मैरिज गार्डन में रात तकरीबन 2 बजे वैवाहिक समारोह में जयमाला के दौरान हुई है। फिलहाल गोली चालन की इस घटना में टीआई तो बाल बाल बच गए जबकि उनके भाई को दो गोली लगी है, जिनका उपचार फिलहाल रीवा के ही निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना के संबंध में पुलिस विभाग में पदस्थ टीआई राम सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि वह बालाघाट जिले में निरीक्षक के पद पर सेवारत है जो मूलतः सतना जिले के रामपुर बघेलान स्थित तुर्की निवासी है। बताया गया कि रविवार को उनके छोटी बहन की शादी रीवा के चोरहटा बायपास स्थित दीप ज्योती मैरिज गार्डन में थी। रविवार की रात अबेर गांव से बारात आई हुई थी, जिस दौरान जयमाल की रस्म अदायगी चल रही थी तभी बारात में शामिल एक शख्स नें स्कार्पियो गाड़ी से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और इसी बात को लेकर टीआई के भाई विक्रम सिंह सें कहासुनी हो गई।

टीआई नें बताया कि नोकझोक के बीच जब वह मौके पर समझाइस देने पहुंचे तो आरोपी युवक भड़क गया और उनके ऊपर फायर कर दिया जिस दौरान वह तो बाल बाल बच गए लेकिन उनके भाई विक्रम सिंह को दो गोलियां लगी और वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया।

वैवाहिक समारोह के दौरान गोली चलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और घायल को आनन फानन में अस्पताल लाया गया। इधर आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित टीआई की मांने तो आरोपी बारात पक्ष से आया था और वह खुद को दूल्हे का जीजा बता रहा था। फिलहाल देर रात हुई इस घटना से हड़कंप मच गया और घायल युवक को उपचार के लिये शहर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर देर रात हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर जहां से घटना की जानकारी जुटाते हुये मामले को जांच में लिया है और आरोपी की पता तलाश शुरु कर दी है।

About tezkhabar24

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …