रीवा के खनिज अधिकारी ने अपने ही अफसर को दी गोली मारने की धमकी, जानिए क्या है मामला…
जबलपुर के खनिज अधिकारी ने लगाया धमकाने का आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत…
तेज खबर 24 रीवा।
खनिज विभाग में एक ही समकक्ष के दो अधिकारियों के बीच चल रहे विवाद का मामला प्रकाश में आया है। यहां रीवा के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ खनिज अधिकारी पर जबलपुर के खनिज अधिकारी ने गोली मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाया है।
जबलपुर के अधिकारी संतोष पटले ने आरोप लगाया है कि उन्हें रीवा के खनिज अधिकारी संजीव पाण्डेय ने धमकी देते हुये कहा है कि अगर नौकरी पर आंच आई तो जहां मिलेगा वहीं गोली मार दूंगा। बताया जा रहा है कि खनिज अधिकारियों के बीच यह विवाद सतना में मुरुम खदानों की जांच से जुडा है, जिसमें भोपाल मुख्यालय के आदेश पर हुई जांच रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों के बीच विसंगति की स्थिति निर्मित हुई है।
जानिए क्या है मामला…
बताया गया कि सतना, मैहर की लेट्राइट की 7 खदानों के पास 4 मुरुम की खदानों का आवंटन किया गया था। इन खदानों को लेकर जून में विभागीय मंत्री से शिकायत की गई थी, जिसमें बताया गया था कि लेट्राइट खदानों को मुरुम की खदान बता कर आवंटित कर दी गई है।
इस शिकायत के बाद मुख्यालय ने इसकी जांच के लिये एक टीम गठित की थी जिसमें जबलपुर के क्षेत्रीय प्रमुख संतोष पटले व दो अधिकारी सहित रीवा व सतना के एक एक अधिकारी को शामिल किया गया था। जिसके बाद गठित टीम ने 7 से 9 जून के बीच खदानों की जांच की थी और 10 अगस्त को टीम के सभी सदस्यों की सहमति पर मुख्यालय रिपोर्ट भेजी गई थी।
रिपोर्ट में अधिकारियों के बीच बनी विसंगति…
बताया गया कि जांच रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई थी जिसमें लैब परीक्षण में खदानों में लेट्राइट निकला था जिसे लेकिन टीम में शामिल खनिज अधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई थी।
जबलपुर के खनिज अधिकारी संतोष पटेल ने आरोप लगाया है कि 13 अगस्त को संजीव मोहन पांडे ने फोन पर धमकी देते हुये कहा कि अगर मेरी नौकरी पर आंच आई तो तुझे जिंदा नहीं छोडूंगां जहां मिलेगा वहीं गोली मार दूंगा।
मामले में जबलपुर के खनिज अधिकारी ने गोरखपुर थाने में शिकायज दर्ज कराई है और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो को भी इसकी सूचना दी है।