Breaking News

एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या: नशेड़ी पुत्र ने अपने ही हाथों माता पिता सहित बहन और दादी को उतारा मौत के घाट…

नशे की लत छुड़ाने परिवार ने भेजा था नशामुक्ति केन्द्र, वापस लौटते ही पूरे परिवार को कर दिया खत्म
तेज खबर 24 नई दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस के बाद अब सामूहिक हत्याकांड का मामला प्रकाश में आया है। इस हत्याकांड को किसी दूसरे या अंजान व्यक्ति ने नहीं बल्कि परिवार के ही नशेड़ी पुत्र ने अंजाम दिया। आरोपी ने अपने ही माता पिता समेत चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।


दरअसल सामूहिक हत्याकांड का यह मामला दिल्ली के पालम इलाके का है। यहां मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने घर के भीतर ही माता पिता समेत बहन और दादी की एक एक कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपी नशे का आदी है जिसकी नशे की लत से परेशान परिजनों ने लत को छुड़ाने के लिये कुछ दिन पहले ही नशामुक्ति केन्द्र भेजा था लेकिन नशे की लत नहीं छूटी और आरोपी ने घर पहंुचने के बाद पूरे परिवार की हत्या कर दी। घटना के वक्त भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को परिवार के ही चचेरे भाई ने पकड़ लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।


जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम केशव है जो नशे का आदी है। घटना दिनांक को आरोपी ने नशे के लिये परिजनों से पैसें की मांग की लेकिन परिवार के लोगों ने पैसे देने से मना कर दिया। महज इतनी से बात से नाराज युवक ने नशे की लत के चलते अपने ही परिवार को खत्म करने का मन बना लिया और उसने घर के सभी सदस्यों को उनके अलग अलग कमरों में जाकर हत्या कर दी।

आरोपी ने पहले माता पिता और दादी की हत्या की जिसके बाद बहन के पीछे दौड़ा तभी बहन की चीख सुनकर बिल्डिंग में ही रहने वाले चचेरे भाई व अन्य लोग वहां पहुंच गए। बाहर से दरवाजा खटखटाने पर आरोपी ने यह कहकर दरवाजा नहीं खोला कि यह मेरा आपसी मामला है। कफी इंतजार के बाद जब आरोपी भागने की फिराक में घर से बाहर निकला तो वहां पहले से मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और अंदर जाकर देखा तो फर्श खून से लाल था और अलग अलग कमरों में लाशे पड़ी थी।


बताया गया कि आरोपी ने जिन चार लोगांे की हत्या की थी उनमें पिता दिनेश, मां दर्शना, दादी दीवाना देवी और बहन उर्वशी शामिल है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले मंे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आंगे कार्यवाही कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …