Breaking News

रीवा के राजघाट शिव मंदिर से गायब हो गया शिवलिंग, स्थानीय लोगों में आक्रोश

रीवा के राजघाट शिव मंदिर से गायब हो गया शिवलिंग, स्थानीय लोगों में आक्रोश
लोगों ने नशेड़ी युवक पर शिवलिंग गायब करने की जताई आशंका
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में शिव मंदिर से शिवलिंग गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। यहां शिव मंदिर से शिवलिंग के गायब होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह कृत्य किसी नशेड़ी व्यक्ति का है फिलहाल सूचना पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मंदिर से गायब हुये शिवलिंग सहित उसे गायब करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।

दरअसल यह मामला रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राजघाट का है जहां आज सुबह पितृ पक्ष में घाट में पूजा अर्चना करने गए लोगों को मंदिर से शिवलिंग गायब नजर आया।

बताया गया कि रोजाना की तरह आज सुबह पितृपक्ष में लोग राजघाट पूजा अर्चना करने गए थे, ऐसे में मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब हो गया जिसे लेकर लोगों में काभी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय लोगों ने घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है।
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्षी युवक ने बताया कि आज सुबह एक नशेड़ी युवक नशे की हालत में मंदिर से शिवलिंगउखाड़ रहा था उस समय लोग नदी के तट पर पूजा अर्चना कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी ने नशेड़ी युवक को सिर्फ मंदिर में देखा था लेकिन उसने शिवलिंग कहां छिपाया इसकी जानकारी उसे नहीं है।
हालाकि नशेड़ी युवक कौन है कहा का है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
फिलहाल पुलिस प्रत्यक्षदर्शी से पूंछताछ कर नशेड़ी युवक के संबंध मे जानकारी जुटा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …