Breaking News

REWA, मार्च तक जिले के 2 लाख 15 हजार घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य, समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

45 टंकियों का निर्माण कार्य पूरा, मार्च तक सभी 109 गांव तक परियोजना का कार्य हो जाएगा पूरा
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत रीवा जिला प्रशासन ने मार्च तक जिले के 2 लाख 15 हजार घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा करने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। रीवा जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में योजना के तहत किये जा रहे कार्याे की समीक्षा की।


कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन से स्वीकृत समूह नल जल योजनाओं की टंकियों का निर्माण समय सीमा में पूरा करें। हमें हर हाल में मार्च तक 2 लाख 15 हजार घरों में नल से जल उपलब्ध कराना है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुये कहा कि स्वीकृत निर्माण कार्य तेजी से पूरा करायें। जिन गांव में पाइप लाइन बिछा दी गयी है वहां पैदल चलकर पाइप लाइन का सर्वे करें। इसमें पानी की आपूर्ति का परीक्षण करके लीकेज मिलने पर तत्काल ठीक करायें और नल जल योजनाओं के निर्माण में देरी करने वाली एजेंसियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करें।


बैठक में कलेक्टर ने कहा कि टंकियों के निर्माण में 18 स्थलों में कठिनाई आ रही है, इनका पूरा विवरण तहसीलवार तैयार कर सूची प्रस्तुत करें। टंकी निर्माण के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल नल जल योजनाओं में बिजली कनेक्शन के 80 प्रस्तावों में तत्काल कार्यवाही करें। इस संबंध में समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित करके 20 दिसंबर तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसी तरह 23 नल जल योजनाओं में बिजली कनेक्शन के लिए डिमांड नोट तत्काल प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई नल जल योजनाओं के लिए आवश्यक पाइप की आपूर्ति सुनिश्चित करें।


बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 45 टंकियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। कंदैला समूह नल जल योजना से 52 गांव में नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है। मार्च तक सभी 109 गांव में परियोजना का कार्य पूरा हो जायेगा। बैठक में कार्यपालन यंत्री मैकेनिकल पंकज राव गोरखेड़े, कार्यपालन यंत्री एसके द्विवेदी, तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …