Breaking News

शर्मनाक, 90 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म: शहडोल में लिफ्ट देने के बहाने अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला से की दरिंदगी…

जंगल के बाहर बदहवास हालत में पड़ी मिली बुजुर्ग महिला, राहगीर की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
तेज खबर 24 शहडोल।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। यहां 90 साल की बुजुर्ग महिला के साथ अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया है। दरिंदगी का शिकार हुई यह महिला जंगल के बाहर बदहवास हालत में पड़ी मिली है, जिसे राहगीर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया और महिला के परिजनों को उसके साथ हुई घटना की जानकारी दी गई।

शहडोल जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान महिला की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। वही घटना की खबर मिलते ही शहडोल पुलिस हरकत में आ गई है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। मामला शुक्रवार की दोपहर शहडोल के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इधर बुजुर्ग महिला से रेप की यह घटना शहडोल जिले के लिए बेहद ही शर्मनाक बताई जा रही है।

शहडोल की कोतवाली पुलिस के मुताबिक लगभग 90 साल की एक बुजुर्ग महिला रात के वक्त शहडोल रेलवे स्टेशन पर आई और रात में स्टेशन पर ही रुक गई। बताया गया की उसे जुगवारी के लिए अपने रिश्तेदार के यहां जाना था, जिसके लिए वह सुबह.सुबह ऑटो करके निकली और जुगवारी से पहले एक तिराहे के पास ऑटो से उतर गई और वही पर किसी का इंतजार कर रही थी, तभी एक व्यक्ति ने महिला को लिफ्ट का सहारा देने की बात कही महिला उसके साथ बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद जंगल से सटे सूनसान इलाके में आरोपी दरिंदे ने उस बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसे गंभीर हालत में ही तड़पता छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया।


घटना के बाद जंगल के बाहर तड़पती बुजुर्ग महिला पर मार्ग से गुजर रहे एक राहगीर की नजर पड़ी। उस राहगीर नें महिला को तुरंत ही अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुचाया, तभी राहगीर ने महिला से उसके साथ हुयी घटना सहित परिजनों के संबन्ध में जानकारी ली और उन्हें भी घटना की सूचना दी। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जब बुजुर्ग महिला की हालत को देखा तो उन्होंने स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। अस्पताल पहंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाते हुये अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर संदिग्धों की धड़पकड़ शुरु कर दी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …