दूसरे जिले से देह व्यापार के लिये बुलाई जाती थी लड़कियां, मकान मालिक ही निकला सरगना
तेज खबर 24 जबलपुर।
जबलपुर की महिला थाना पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे में रेड मारते हुये अनैतिक कार्य में संलिप्त दो पुरुष और दो महिलाओं को पकड़ा है। पकडे गए पुरुषों में एक व्यक्ति मकान का मालिक है जो खुद देह व्यापार को चलाता था और ग्राहक ढूंढकर लाता था।
पुलिस को इस बात की जानकारी स्थानीय मोहल्लेवासियों द्वारा लागातार की जा रही शिकायत के बाद हुई। पुलिस ने जब शिकायत को परखने के लिये पुलिस जवान को ही देह व्यापार के अड्डे में ग्राहक बनाकर भेजा तो वहां मकान मालिक ने बकायदा 500 से 1000 रुपए में लड़की उपलब्ध कराने की बात कही और जब आरक्षक ने अंदर जाकर उसके इशारे के इंतजार में बैठी पुलिस को इशारा दिया तो पुलिस टीम ने रेड मार दी जहां से आपत्तिजनक हालत में एक युवक और दो युवतियां समेत मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल यह कार्यवाही जबलपुर की महिला थाना पुलिस ने गढ़ा थाना इलाके के बेदी नगर में स्थित मकान में की है। महिला थाना प्रभारी के मुताबिक बेदी नगर इलाके में स्थति एक मकान में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। स्थानीय लोग पुलिस को बताते थे कि इलाके में शाम ढलते ही संदिग्ध युवक और युवतियों का मकान में आना जाना लगा रहता है। मामले में पुलिस ने सुनियोजित तरीके से पुलिस विभाग के ही एक आरक्षक को देंह व्यापार के अड्डे में ग्राहक बनाकर भेजा। आरक्षक जब अड्डे में पहुंचा तो वहां मकान के बाहर मकान का मालिक बलराम मौजूद था जिसने रेट तय करने के बाद आरक्षक को अंदर भेजा दिया जहां आरक्षक ने देखा कि एक कमरे में युवक और युवती आपत्तिजनक हालत मंे है जबकि दूसरे कमरे में अकेली युवती ग्राहक का इंतजार कर रही है।
इधर आरक्षक के इशारे के इंतजार में बैठी पुलिस को जैसे ही इशारा मिला तो पुलिस ने अड्डे में धावा बोल दिया जहां से मकान मालिक बलराम सिहित युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मांने तो देह व्यापार के अड्डे को मकान मालिक बलराम ही संचालित रहा था जिसके द्वारा ना सिर्फ ग्राहक बुलाए जाते थे बल्कि ग्राहकों के लिये बाहर से लड़कियां भी बुलाई जाती थी। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।