पहले पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ लिव इन में थी प्रेमिका, प्रेमी से विवाद के बाद दूसरी शादी की चल रही थी तैयारी
तेज खबर 24 सिंगरौली।
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्रई गांव में रहने वाली एक महिला के प्रेमी ने उसके होने वाली पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है। इधर हत्या की इस घटना के बाद से गांव में सनाका खिंचा हुआ है।
बताया गया की महिला की पूर्व में शादी हुई थी, लेकिन बाद में उसके पति की मौत हो गई, महिला रमेश नाम के शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी, इसी दौरान महिला का प्रेमी रमेश से मनमुटाव हो गया और वह मायके जाकर रहने लगी। महिला के घरवालों ने उसकी शादी राजेंद्र साकेत से तय कर दी। राजेंद्र साकेत अक्सर महिला से मिलने उसके घर आने लगा जिसकी जानकारी प्रेमी रमेश को हो गई और उसने हत्या की योजना बनाई। महिला के होने वाली पति के आने की खबर मिलने के बाद आरोपी प्रेमिका के घर पहुंचा और घात लगाकर छिप गया। राजेन्द्र जैसे ही दरवाजे पर पहुंचा तभी पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करते हुये उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्रई गांव में रहने वाली एक महिला जिसकी पूर्व में शादी हो चुकी थी उसके चार बच्चे भी थी उसके पति की मौत हो गई और वह रमेश साकेत नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी।
इसी दौरान महिला के परिजनों ने उसकी शादी राजेंद्र साकेत से तय कर दी। होने वाला पति राजेंद्र साकेत महिला से मिलने उसके घर आया हुआ था। इसकी जानकारी प्रेमी रमेश साकेत को लगी तो वह कुल्हाड़ी लेकर घात लगाए घर के बाहर बैठा था जैसे ही घर का दरवाजा खुला वह अंदर घुसते ही होने वाले पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए मौत के घाट उतार दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।