घटना की सच्चाई जानने बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले की पुलिस
तेजखबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के इंदौर में कुत्ते की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आशंका जताई जा रही है कि कुत्ते को बिल्डिंग के छठे माले से फेंक कर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल इस पूरे मामले में थाने में की गई शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली है और घटना की सच्चाई जानने बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
दरसल मामला इंदौर के लसूड़िया इलाके का है। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक मामले की शिकायत पीपुल्स फॉर एनिमल्स इंदौर इकाई अध्यक्ष प्रियांशु जैन की ओर से की गई है। पीपुल्स फॉर एनिमल्स अध्यक्ष नें आशंका जताई है की कुत्ते को बिल्डिंग के छठे माले से फेंका गया है जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली गई है। वहीं पुलिस नें मौत का कारण जानने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम भी किराया है।
पीपुल्स फार एनिमल्स की प्रेसिडेंट प्रियांशु जैन ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी की दोपहर लसूड़ीया इलाके की ऊंची बिल्डिंग के छठे माले से कुत्ता नीचे गिरा था, इस मामले की सूचना उन्हें बिल्डिंग के आसपास रहने वाले रहवासियों ने दी थी। आशंका जताई गई है कि कुत्ते को छठवें माले से फेंक कर उसकी हत्या की गई है। बताया जाता है कि यह कुत्ता इलाके में ही घूमता था जिससे बिल्डिंग के किसी रहवासी को परेशानी हुई और उसने उसकी जान ले ली। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को जांच में लेते हुए कुत्ते की हत्या करने वाले शख्स का पता लगाने का प्रयास कर रही है, और बिल्डिंग में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।