युवती के मोबाइल से गायब मिली सिम, पुलिस के हाथ नहीं लगा मोबाइल, मामला संदिग्ध
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत का मामला प्रकाश में आया है। पार्लर संचालिका की लाश पार्लर के ही अंदर फांसी के फंदे में लटकता पाया गया। सबसे पहले युवती की लाश को उसके ही भाई ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवती ने सुसाइड किया है या फिर मामला कुछ और है यह अभी साफ नहीं है। परिजनों के मुताबिक युवती के मोबाइल से दो नम्बर चलते थे जिससे दोनों सिम गायब है। फिलहाल मामला संदेह के घेरे में है जिस पर पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी है।
दरअसल मामला शहर के समान थाना क्षेत्र में संचालित ब्यूटी पार्लर का है। जानकारी के मुताबिक समान क्षेत्र स्थित मिश्रा पेट्रोल पंप के सामने संचालित पार्लर में सोमवार की शाम युवती का शव फंदे में लटकता मिला। मृतक युवती की पहचान नेहरु नगर निवासी कृति सिंह के रुप में की गई है जो पार्लर की संचालिका बताई जा रही है। पुलिस को पार्लर के अंदर से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम द्रष्टया मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है जिस पर परिजन हत्या की शंका जाहिर कर रहे है।
घटना को लेकर मृतका के पिता जयपाल सिंह ने बेटी की मौत को सीधे तौर पर हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि रोजाना की तरह कृति पार्लर गई हुई थी जिसके बाद वह दोबारा वापस नहीं लौटी। पिता द्वारा कई बार फोन लगाने के बाद भी जब फोन नहीं लगा तो उन्होंने बेटी का पता लगाने बेटे को भेजा जिसने पार्लर में जाकर देखा तो कृृति की लाश फंदे से लटक रही थी।
परिजनों की मांने तो कृति का मोबाइल उनके किसी रिश्तेदार के पास है जो कि अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। युवती की मौत के पीछे असल वजह क्या है यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस फिलहाल परिजन सहित सगे संबंधियों से बातचीत कर मौत के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।