Breaking News

SIDHI पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर REWA में दर्ज हुई FIR, पीड़िता की शिकायत को ADG ने लिया संज्ञान

पीड़िता का आरोप, शादी का झांसा देकर सब इंस्पेक्टर ने किया दैहिक शोषण, सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है इस्पेक्टर और पीड़ि़ता का आॅडियो
तेज खबर 24 रीवा,सीधी।
मध्यप्रदेश के रीवा संभाग की पुलिस इन दिनों चर्चाओं में है। संभाग में दर्जनभर से अधिक पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक रिश्वत के मामले में पकड़़े जा चुके है जिसे लेकर पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के रिश्वतकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि सीधी जिले के सुपर काॅप माने जाने वाले सब इंस्पेक्टर के खिलाफ अब रेप का अपराध दर्ज हुआ है।

दरअसल सीधी के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ रीवा में बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। अधिकारियों के निर्देश पर शून्य में कायमी कर महिला थाने की पुलिस ने उसे जांच के लिए सीधी भिजवाया है।


जानकारी के मुताबिक सीधी के यातायात थाने में पदस्थ उप निरीक्षक भागवत पाण्डेय के खिलाफ एक महिला बलात्कार की शिकायत लेकर एडीजी कार्यालय आई थी। उसने थाना प्रभारी द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। उक्त महिला ने इससे पूर्व सीधी जिले के एसपी कार्यालय व थाने में शिकायत दर्ज करवाई थीए लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई की। इसके बाद महिला ने एडीसी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। मामला संज्ञान में आते ही एडीजी ने उसे कार्रवाई के लिए महिला थाने भिजवायाए जहां महिला थाने की पुलिस ने उप निरीक्षक भागवत पाण्डेय के खिलाफ बलात्कार का मामला पंजीबद्ध किया है। फिलहाल शून्य में कायमी की गई हैए जिसे जांच के लिए सीधी भिजवाए जा रहा है। पूरे मामले की जांच अब सीधी पुलिस करेगी।


काफी समय से चल रहा विवाद

बताया जा रहा है कि उक्त महिला और उप निरीक्षक का मामला लंबे समय से चल रहा है। उप निरीक्षक व उनकी पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थीए जिसमें महिला द्वारा ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। उनके मुताबिक महिला अकसर घर पहुंच जाती हैं और केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए मांगती है। उप निरीक्षक की पत्नी ने हाईकोर्ट में भी परिवाद दायर किया है जिसमें हाईकोर्ट ने उपनिरीक्षक के परिवार को सुरक्षा देने का आदेश सीधी पुलिस को जारी किया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …