शहर के 9वीं बटालियन एसएएफ मैदान में आयोजित हुयी प्रतियोगिता
तेज खबर 24 रीवा।
शहर के 9वीं बटालियन एसएएफ मैदान में समर कप फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। उद्घाटन मैच एसएएफ बॉयज व पुलिस बॉयज के बीच खेला गया। इसमें एसएएफ बॉयज ने 2-1 गोल से जीत दर्ज की है। वहीं इंजीनियर कॉलेज व मेड इंडिया क्लब के बीच खेले गए दूसरे मैच का निर्णय पैनल्टी शूटआउट से हुआ। इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम इसमें 4-2 से विजेता बनी।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे नवमीं बटालियन एसएएफ के सेनानी सुशील रंजन सिंह ने कहा, हर व्यक्ति को किसी ने किसी खेल से अवश्य जुड़े रहना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। मैच में बृजभान कुमार, नीलेश तिवारी, देवेश सिंह, राज सिंह निर्णायक रहे। जबकि, संचालन जिला फुटबाल संघ के सचिव मो कासिम खान ने किया। कार्यक्रम में कृपाशंकर बाजपेई, बैकुंठ प्रसाद शुक्ला, धीरज द्विवेदी, विपिन कुमार पांडे, सुरेश सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, विशंभर नाथ तिवारी, सुशील बरोलिया, मकसूद अंसारी, ऋतुराज पांडे, छोटे खान, हाजी शब्बीर, राजू कराटे आदि लोग उपस्थित रहे।