Breaking News

REWA के PHOTOGRAPHER की PHOTO इटली एग्जीबिशन के लिए चयनित, अंतर्राष्ट्रीय समारोह में होगी प्रदर्शित….

दुनियाभर के 32 देशो से 4 हजार लोगों ने भेजी थी तस्वीरें, भारत के दो फोटोग्राफरों में रीवा का युवक शामिल
तेज खबर 24 रीवा।
शौक पूरा करने के लिये फोटाग्राफी करने वाले एलआइसी के डेवलपमेंट आफीसर द्वारा खींची गई तस्वीर अब अंराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होने जा रही है। यह अंतराष्ट्रीय आयोजन इटली में होने जा रहा है, जिसके लिये दुनियाभर के फोटोग्राफरों द्वारा भेजी गई तस्वीरों का चयन किया गया है जिसमें रीवा के शौकिया फोटाग्राफर की तस्वीर का भी चयन हुआ है।


फोटोग्राफी के शौक ने उर्रहट मोहल्ले के निवासी रविप्रकाश पाण्डेय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर दिया है। उनके द्वारा भेजी गई फोटो का चयन इटली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिशन के लिए हुआ है। ट्रेवल टेल्स अवार्ड 2023 के लिए इटली में तीन बड़े आयोजन होने हैं। इन तीनों में रवि द्वारा खींची गई फोटो प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए 32 देशों के करीब चार हजार लोगों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थीं। भारत से दो लोगों के फोटो चयनित हुए हैं, जिसमें रीवा के रविप्रकाश पाण्डेय के अलावा गुजरात अहमदाबाद के फोटोग्राफर की फोटो शामिल हैं।


बताया गया कि रवि पेशेवर फोटोग्राफर नहीं हैं लेकिन करीब दस वर्षों से वह शौकिया फोटो खींचते रहते हैं और उनकी कई फोटो देश के अलग.अलग स्थानों पर प्रदर्शित हो चुकी हैं। इससे उनका लगाव बढ़ता गया और वह फोटो के जरिए ही संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। इसके पहले पुष्कर मेला, पेंच, आगरा, मथुरा, वृंदावन, सोमनाथ, दिल्ली, मुम्बई, बाराणसी, प्रयागराज, अहमदाबाद, हैदराबाद, शिमला, कश्मीर, लेह, मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार, नासिक, कोलकता, पटना सहित देश के विभिन्न स्थानों से आकर्षक फोटो खींच चुके हैं। एलआइसी में डेवलपमेंट आफिसर के रूप में सतना के अमरपाटन में सेवाएं देने वाले रवि खाली समय फोटोग्राफी को ही देते हैं।


रवि प्रकाश ने बताया कि उन्होंने शिवरात्रि मेले के दौरान कई फोटो खींची थी। इसमें एक बच्चे ने अपने चेहरे को ब्लैक एंड ह्वाइट तरीके से बना रखा था। इस फोटो में यह संदेश छिपा है कि एक ही व्यक्ति का जीवन दो तरह का है। इसके साथ ही पांच अन्य फोटो भी भेजी थी लेकिन केवल इसी का चयन हुआ है। दुनियाभर से भेजी गई फोटो में 100 फोटो जूरी मेंबर्स ने चयनित की हैं। इसमें 40 फोटो की स्पेशल गैलरी तैयार होगी। यह एग्जीबिशन जुलाई, सितंबर और दिसंबर में आयोजित किए जाएंगे।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …