बिछिया थाना क्षेत्र में हुई घटना, बोलेरो वाहन में सवार थे आधा दर्जन से अधिक हमलावर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में शराब दुकान का ठेका संचालित करने वाली कंपनिया अपना खुद का अलग कानून चला रही है। शराब की अवैध बिक्री को रोकने और पकड़ने का काम आबकारी विभाग का है लेकिन इस काम का जिम्मा कंपनियों ने खुद ही उठा रखा है जिसका नतीजा है कि बारातियों को तस्कर समझकर उन पर ना सिर्फ हमला किया गया बल्कि वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।
घायलों का कहना है कि हमलावर उन पर शराब तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट कर रहे थे जिससे यह तो तय है कि हमलावर शराब कंपनी के ही लोग थे। फिलहाल अचानक हुये हमले में 2 लोगों को गंभीर चोंटे आई है जबकि अन्य मामूली रुप से घायल हुये है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है, अब देखना यह है कि पुलिस इन हमलावरों की तलाश कर पाती है या नहीं।
दरअसल यह पूरी घटना मंगलवार की रात शहर के बिछिया थाना क्षेत्र में हुई जहां रीवा से गड्डी मार्ग होकर सीधी की ओर जा रहे बारातियों पर बोलेरो में सवार होकर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रास्ता रोककर उनके साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि वाहन में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन में सवार लोग रीवा से सीधी की ओर गड्डी मार्ग से बरात में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रात्रि तकरीबन 10 बजे जैसे ही ग्राम कनौजा के समीप पहुंचे तभी अचानक से दूसरी बोलेरों वाहन के चालक ने ओव्हरटेक कर रोक दिया जिसमें तकरीबन 8 लोग सवार थे। हमलावरों नें पहले तो उनके वाहन की तलाशी ली और सीधे मारपीट करना शुरु कर दिया। पीड़ितों की मांने तो हमलावर उन पर शराब तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई और बिछिया थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
मारपीट की इस घटना में पीड़ित पक्ष की ओर से दो लोगों को गंभीर चोटे आई है जबकि अन्य मामूली रुप से घायल हुये है। पीड़ितों की मांने तो हमलावरों ने उनके वाहन में भी तोड़फोड़ की है। माना जा रहा है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है वह रात्रि में गश्त करने वाले शराब कंपनी के कर्मचारी हो सकते है। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और हमलावरों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।