Breaking News

सावन से पहले दिखा अद्भुत नजारा : नाग नागिन का 3 घंटे तक चला मिलन, देखने वालों की उमड़ी भीड़ …

वन विभाग के रेस्क्यू दल ने भी नाग नागिन के प्रेम मिलाप में नहीं डाला खलल
तेज खबर 24 सीधी।
जिला मुख्यालय से लगे जमोड़ी खुर्द गांव में सावन मास शुरू होने के एक दिन पहले सोमवार को एक ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखने पूरा गांव एकत्रित हो गया। यहां गांव के बीच में करीब तीन घंटे तक नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम मिलन में डूबा रहा। यह दृश्य शहर के एमपीईबी कॉलोनी के पीछे जमोड़ी खुर्द निवासी विनोद सिंह चौहान के घर के सामने का है।

सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घर के सामने चौक में रखे ईंट व पत्थर के पास करीब 8 फीट लंबे नाग-नागिन को जोड़े को देखा गया। यह जोड़ा यहां प्रेम-मिलाप करता नजर आया। यह खबर कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गई। गांव के लोगों की भीड़ नाग-नागिन के जोड़े को देखने के लिए लग गई। मुख्य मार्ग का ठीक किनारा होने के कारण वाहनों का आवागमन भी होता रहा, कुछ वाहन चालक हॉर्न भी बजाते रहे, लेकिन इसका जोड़े पर कोई असर नहीं हुआ।

नाग-नागिन के इस मिलन का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। जहरीले जंतु से खतरे की आशंका के मद्देनजर विनोद सिंह ने वन विभाग के रेस्क्यू दल को भी सूचना दी, लेकिन रेस्क्यू दल ने यह कहते हुए आने से मना कर दिया कि नाग-नागिन के मिलाप में खलल डालना उचित नहीं है। उन्हें छेड़ें नहीं, वह कुछ देर में चले जाएंगे। सुबह 10 से दोपहर करीब 1 बजे तक घर के सामने प्रेम मिलाप करने के बाद जोड़ा गायब हो गया। इस दौरान घर के सदस्य घर में कैद रहे। विनोद सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्य डरे हुए हैं, क्योंकि शाम करीब 4 बजे नाग-नागिन का जोड़ा फिर घर के पास नजर आया था।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …