Breaking News

स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा से हुआ रेप, फिर 3 माह बाद ऐसे खुला घटना का राज…

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित छात्रा के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे परिजन…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में कक्षा दसवीं की छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया है। घटना लगभग 3 माह पुरानी है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व से ही प्रकरण दर्ज कर रखा है लेकिन आरोपी की सही पहचान ना होने के कारण उसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। मामले में पीड़ित छात्रा सहित परिजन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और संदेही व्यक्ति का नाम बता कर उसके गिरफ्तारी की मांग की है।

पीड़िता के मुताबिक उसके साथ हुए दुष्कर्म की यह घटना तब हुई थी जब वह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, तभी रास्ते में सूनसान जगह पर आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया लेकिन आरोपी द्वारा दी गई धमकी और लोक लाज के डर से छात्रा चुपचाप रही आई। छात्रा के साथ हुई इस घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब छात्रा के पेट में हुए दर्द के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। परीक्षण के दौरान छात्रा के गर्भवती होने की जानकारी हुई। मामले में गोविंदगढ़ की शिवपुरवा का चौकी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर उसके बयान दर्ज किए और जीरो पर कायमी करते हुए केस डायरी गुढ थाना पुलिस को सुपुर्द कर दी गई चूंकि घटना गुढ थाना क्षेत्र में होना बताई गई थी।

इस मामले में खास बात यह थी कि छात्रा के साथ जिस व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था उस व्यक्ति का नाम पता पीड़ित छात्रा ने ना तो अपने बयान में लिय और ना ही शिकायत में दर्ज कराया था।
पहले तो छात्रा ने आरोपी से खुद को अंजान बताया लेकिन मामले में प्रकरण दर्ज होने के कुछ ही दिनों बाद गुरुवार को जब पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तो उसने घटना को अंजाम देने वाले संदेही व्यक्ति का नाम बताया है। इसके बाद अब पुलिस संदेही व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …