Breaking News

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर की वारदात, पुलिस ने 3 की किया गिरफ्तार…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में आप पार्टी के नेता द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर युवती का अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आप नेता नें एकतरफता प्यार में आकर युवती पर शादी का दबाव बनाने पहले कार से अपहरण किया फिर एक कमरें में ले जाकर रस्सी से उसके हाथ पैर बांध दिये और मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बंधक बना लिया। तकरीबन तीन घंटे तक आरोपियों के चंगुल में फंसी युवती किसी तरह से खुद को बचाकर भागी और घर पहुंचकर परिजनों को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद थाने में हुई शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में आम आदमी पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रहे आप नेता गौरव वर्मा शामिल है, जो वारदात का मुख्य आरोपी बताया गया। पुलिस नें आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बलेनो कार, रस्सी, टेप, काला कपड़ा और चाकू बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जेल दाखिल किया गया।

दरअसल युवती के अपहरण की सनसनीखेज घटना रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की युवती बुधवार को किसी काम से स्टेडियम तिराहे के पास जा रही थी। इस दौरान आरोपी गौरव वर्मा अपने दोस्तों के साथ उसे मिला। उसका युवती से पहले से परिचय था। उसने युवती को सस्ता लैपटॉप दिलाने का झांसा दिया और कार में बैठा लिया। वह युवती को बायपास, कैलाशपुरी, रिंग रोड सहित कई स्थानों पर घुमाने के बाद नेहरू नगर लेकर गया जहां घर में बंधक बना लिया। उसने रस्सी से युवती के हाथ पैर बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बताया गया कि दोनों पहले साथ में काम करते थे और आरोपी एकतरफा प्यार में पड़कर युवती पर शादी का दबाव डाल रहा था।

इधर युवती को घर में बंधक बनाने के बाद आरोपी अपने दोस्तों के साथ खाना लेने चला गया था, जिस दौरान कार के चालक ने कमरे का दरवाजा खोलकर युवती को बंधक मुक्त किया और उसे वाहन से घर तक सुरक्षित पहुंचाया। युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो वह उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विवेक सिंह ने तत्काल सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, एसडीओपी डभौरा रुपेन्द्र धुर्वे, टीआई विश्वविद्यालय हितेन्द्रनाथ शर्मा व बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी। पुलिस टीमों ने अलग.अलग स्थानों में दबिश देकर तत्काल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें मुख्य आरोपी गौरव वर्मा के साथ उसके साथी निखिल साकेत, शनि साकेत निवासी लौआ थाना सगरा शामिल है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …