Breaking News

हैवानियत की हद पार : बच्ची से गैंगरेप के बाद हत्या फिर शव को कोयला भट्टी में जलाया…!

वरदात में 4 लोगों के शामिल होने की आशंका 3 को किया गया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 राजस्थान।
राजस्थान में 14 साल की एक नाबालिग बच्ची से गैंगरप कर उसकी हत्या के बाद शव को कोयला भट्टी में जलाने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची बुधवार को बकरी चराने निकली थी जिसके बाद वह लापता हो गई थी। बच्ची की चप्पल व कड़ा आग से सुलगती कोयला भट्टी के पास पड़ी मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल व डाॅग स्कवाॅड के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों व सबूतों को एकत्रित कर 4 में से 3 संदेहियों को हिरासत मे लिया है। मामला भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र नरसिंहपुरा गांव का है।


घटना के संबंध में पुलिस नें बताया कि नरसिंहपुरा गांव की नाबालिग बच्ची बुधवार सुबह मां के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी। दोपहर उसकी मां घर लौट गई, लेकिन बच्ची लापता हो गई। गांव में नहीं मिलने पर परिजनों ने जंगल में बच्ची की तलाश शुरू की। लोगों को जंगल में कोयले की भट्टी से धुआं निकलता दिखा तो शक हुआ। दुर्गंध भी आ रही थी। परिजनों ने भट्टी के बाहर बच्ची के हाथों के कड़े और चप्पल देखने पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक कालबेलिया समाज ने जंगल में लकड़ियां काटकर कोयला बनाने के लिए चार.पांच भट्टियां बना रखी हैं। इनमें से एक भट्टी खुली मिली। उसमें से आग निकल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ गैंग रेप के बाद उसे भट्टी में फेंक दिया गया। घटना की खबर मिलने पर भाजपा नेता कालूलाल गुर्जर गांव पहुंचे और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। भाजपा ने घटनाक्रम को देखते हुए जांच के लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया।

भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि बच्ची की हत्या कर उसे जलाने की सूचना मिली है। कुछ सुराग भी मिले हैं। बच्ची से गैंग रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। चार में से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …