आरोपी ने घायल को फोन कर दी धमकी, बोला खबरदार …थाने में शिकायत तो धो बैठोगे जान से हाथ…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा म़े आपसी विवाद के दौरान धारदार हथियार से हुये हमले में युवक का कान कट गया। हमले में घायल युवक के कान का आधा हिस्सा शरीर से अलग हो गया जिसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है। घटना सोमवार की रात 10.30 बजे शहर के एसएएफ चैराहे में स्थित बिछिया शराब दुकान के ठीक सामने की है।
घायल युवक डीजे संचालक बताया गया है जो वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बाजकर घर लौट रहा था तभी रास्ते में मिले परिचित युवक ने उसे रोक लिया और विवाद करते हुये उस पर हमला कर दिया जिस दौरान उसके कान का आधा हिस्सा कट कर अलग हो गया। घायल का आरोप है कि आरोपी लगातार उसे फोन कर थाने में रिपोर्ट लिखाने पर जान से माने की धमकी दे रहा है।
दरअसल घटना शहर के ही सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है जिसकी शिकायत पीड़ित ने रात में ही थाने पहुंचकर मौखिक रुप से की है। घटना के संबंध में घायल भोला केशरवानी ने जानकारी देते हुये बताया कि वह डीजे बजाने का काम करता है। सोमवार की रात जब वह घर लौट रहा था तभी शराब दुकान के सामने उसकी पहचान के ही लोचा कुशवाहा नाम के युवक ने रोककर विवाद करना शुरु कर दिया इसी बीच उसने बकानुमा धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसका कान कट गया।
पीड़ित के मुताबिक हमलावर लोचा कुशवाहा शराब की पैकारी का काम करता है जिसके द्वारा उसे फोन पर धमकी दी जा रही है। फिलहाल पीड़ित ने सिटी कोतवाली में मौखिक रुप से मामले की शिकायत की है जिसका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है।