रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में सराफा कारोबारी के घर हुई घटना, पुलिस ने आरोपी सहित नाबालिक को किया गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक सराफा व्यापारी के घर में इनवर्टर बनाने आए मिस्त्री ने चोरी की वारदात को बड़ी ही सफाई से अंजाम दे डाला। व्यापारी के घर में इनवर्टर बनाने के लिए एक युवक नाबालिक लड़के को अपने साथ लाया था, जहां से उसने पलक झपकते ही घर के भीतर रखा सोने का बिस्किट और 14 हजार रुपए कैश पर कर दिए।
पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी तब हुई जब आरोपी इनवर्टर बनाकर वहां से जा चुका था। हालांकि पीड़ित परिवार इस बात से पूरी तरह अंजान था कि चोरी की घटना को इनवर्टर बनाने वाले शख्स ने ही अंजाम दिया है, लेकिन जैसे ही यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने पड़ताल शुरू की और पता लगाया कि घटना वाले दिन पीड़ित परिवार के घर में कौन कौन आया था, तभी पता चला कि एक अंजान व्यक्ति इनवर्टर बनाने के लिए घर पर आया हुआ था।
पुलिस ने इनवर्टर बनाने आए शख्स की पता तलाश की और जब उससे पूछ-ताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी युवक सहित उसके साथ वारदात में शामिल एक नाबालिग लड़के को भी गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गया सोने का बिस्किट और कैश बरामद कर लिया।
दरअसल मामला शहर के अमहिया थाने का है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त को फरियादी अनिल कुमार गुप्ता निवासी एसएमएस टावर शिल्पी प्लाजा कोठी रोड अमहिया ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की उनके घर से करीब 30 ग्राम का सोने का बिस्किट एवं 14 हजार कैश चोरी हो गया है। पीड़ित के मुताबिक चोरी गए सामान की कुल कीमत तकरीबन 2 लाख थी।
पुलिस ने उक्त शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की, तभी पीड़ित के घर में हुई घटना वाले दिन इनवर्टर बनाने आए एक शख्स की पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर इनवर्टर बनाने आए शख्स रजनीश उर्फ राज सोधियां निवासी ग्राम डिहिया थाना बैकुंठपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसने चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। पुलिस के मुताबिक चोरी की घटना के दौरान आरोपी के साथ एक नाबालिक लड़का भी उसके साथ आया था। जो कि चोरी की इस घटना में बराबर का सहभागी था। और इस तरह से पुलिस ने नाबालिक सहित युवक के कब्जे से चोरी किया गया सोने का बिस्किट और नगदी रुपए बरामद कर महज चंद घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया।