Breaking News

कटनी में बड़ा बस हादसा : तीन लोगों की मौत, दो दर्जन लोग घायल…

तेज खबर 24 कटनी।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा बस हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार बस बाइक सवरों को कुचलती हुई पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है जबकि बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हुए हैं। घटना कटनी जिले के स्लिमनाबाद उमरिया रोड पर होना बताई जा रही है। जानकारी के तहत बस ढीमरखेड़ा जा रही थी और सड़क के मोड़ पर यह हादसा हो गया है। सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस बस हादसे में फंसे लोगों को इलाज के लिए कटनी अस्पताल पहुंचाया है तो वहीं बस को अपने कब्जे में ले लिया है। इस बस हादसे में बस का चालक भी घायल हुआ है।

बाइक सवार तीन लोगों की मौत…
घटना के संबंध जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत बस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हुई है। मृतको की पहचान चंद्रभान वासुदेव, निकट वासुदेव एवं वीरेंद्र वासुदेव के रूप में की गई है। बताया गया कि तीनों सलैया फाटक क्षेत्र के रहने वाले हैं। इधर बस पलट से तकरीबन 15 से 20 यात्री घायल हुए हैं।

बाइक सवारों को कुचलने के बाद पलटी बस…
हासिल जानकारी के मुताबिक ढीमरखेड़ा के लिए जा रही यात्रियों से भरी हुई बस उमरिया रोड पर स्थित मोड़ में जैसे ही पहुंची इसी दौरान बाइक सवार बस की जाद में आ गए। हादसे के दौरान बस की रफ्तार ज्यादा होने के कारण बाइक सवरों को टक्कर मारती हुई सड़क पर पलट गई। हादसे के दौरान यात्रियों के बीच मची चीख पुकार सुन स्थानीय लोग वहां पहुंचे और राहत व बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। इस बस हादसे के लिए चालक की लापरवाही और बस का तेज रफ्तार में चलना ही कारण सामने आ रहा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …