Breaking News

पति एक पत्नी दो : कोर्ट ने दोनों पत्नियों को खुश रखने सुनाया इस तरह का फैसला…

तेज खबर 24 उज्जैन।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक पति के दो पत्नियों को खुश रखने का एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें न्यायालय ने दोनों पत्नियों को खुश रखने के लिए पति को निर्देश दिए हैं
कोर्ट के निर्देशो के तहत पति को बराबर-बराबर समय दोनों पत्नियों को देना होगा।

पति के साथ रहना चाहती हैं दोनों पत्निया…
कोर्ट ने दूसरी पत्नी के आवेदन पत्र पर सुनवाई करते हुए पति को निर्देश दिए हैं कि पति दोनों पत्नियों को खुश रखे और इसके लिए 15-15 दिन के समय का बंटवारा किया गया है। जिसके तहत पति पहले 15 दिन पहले पत्नी के साथ रहेगा और आगे के 15 दिन दूसरी पत्नी के साथ गुजरेगा।

ऐसे हुई दो पत्नियां…
दो पत्नियों के इस मामले में बताया जा रहा है कि शख्स की पहली शादी हुई थी और बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद चलने लगा. मामला कोर्ट तक पहुंचा इसी दौरान उक्त शख्स ने दूसरी शादी कर ली और वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा। पहली पत्नी को लगा कि वह पति से दूर हो रही है ऐसे में वह भी पति के पास जाकर रहने लगी, जिसके चलते दूसरी पत्नी ने उज्जैन के परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन पत्र दिया था। इसकी सुनवाई परामर्श केंद्र की काउंसलर ने किया लेकिन सहमति नहीं बन पाई क्योंकि दोनों ही पत्नियां पति के साथ रहना चाहती थी, इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों ही पत्नियों के साथ न्याय पूर्ण फैसला किया और निर्देश दिए की वे दोनों ही पत्नियों को खुश रखें। इसके लिए पति को 15-15 दिन दोनों पत्नियों के पास रहना होगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …