Breaking News

मंत्री बनते ही राजेन्द्र शुक्ला का बड़ा बयान, कमलनाथ के ट्वीट पर कह दी इतनी बड़ी बात, पढ़िए पूरा बयान…

NEWS BY- AYAJ KHAN

प्रथम नगर आगमन में राजेन्द्र शुक्ल का जगह जगह हुआ स्वागत, मैहर से वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे रीवा
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद राजेन्द्र शुक्ला का रविवार को रीवा में प्रथम नगर आगमन हुआ। मंत्री बनकर रीवा पहुंचे राजेन्द्र शुक्ला का जगह जगह स्वागत किया गया इस दौरान भाजपा कार्यालय में भी उनका भव्य स्वागत किया गया है।
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रीवा पहुंचे राजेन्द्र शुक्ला नें मीडिया से बातचीत करते हुये उनके कई सवालों का बेहद ही सरल और सहज ढंग से जवाब दिया। इस दौरान मीडिया के द्वारा ही शिवराज मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए ट्वीट पर सवाल पूंछा तो उन्होंने बेहद ही बड़ा जवाब दे डाला। मंत्री राजेन्द्र शुक्ला नें कमलनाथ पर निशाना साधते हुय कहा कि जिन्होंने सिर्फ 15 महीने की ही सरकार में बल्लभ भवन को दलालों को अड्डा बना दिया था ऐसे लोग भ्रष्टाचार की अगर बाते करते है तो उसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

मंत्री की ताकत का करेंगे सदुपयोग, विकाश को देंगे गति
मीडिया से बातचीत करते हुये मंत्री राजेन्द्र शुक्ला नें कहा कि रीवा का विकाश पिछले 20 वर्षो से भरतीय जनता पार्टी करती चली आ रही है। पार्टी ने रीवा की तस्वीर और तकदीर को बदलने का काम किया है। विधायक के नाते भी मेरी यह कोशिश रही है कि विंध्य की और रीवा की कोई भी विकाश की योजनाएं रुकने ना पाए। अब हमारे देश और प्रदेश के संगठन नें और मुख्यमंत्री नें मंत्री बनाकर हमें जो ताकत दी है इसका सदुपयोग किया जाएगा। ये वास्तव में मेरा सम्मान नहीं है ये सम्मान रीवा और विंध्य की जनता का है जो भारतीय जनता पार्टी नें किया है। इसलिए मैं विंध्य के विकाश में कोई कसर ना तो पहले छोड़ा था विधायक के नाते ना तो मंत्री बनने के बाद छोडूंगा।

संभाग में सभी सीटे होंगी बीजेपी के खाते में…
चुनाव के नजदीक आने और सरकार के कार्यकाल का समय समाप्त होने के अंतिम पड़ाव में मंत्री बनाए गए राजेन्द्र शुक्ला नें रीवा संभाग की सभी सीटो के बीजेपी के ही खाते में जाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2018 के चुनाव में 22 में से 19 सीटे रीवा संभाग में और 8 में से आठों सीटे रीवा में भारतीय जनता पार्टी को मिली मिली थी इस बार भी एक भी सीट कम नहीं होगी ये हमे साफ दिखाई दे रहा है।

मंत्री पद मिले या ना मिले पार्टी मजबूत रहे
अगली बार सरकार बनने पर मंत्री पद मिलेगा या नही मीडिया के इस सवाल पर नवागत मंत्री राजेन्द्र शुक्ला नें कहा कि मंत्री पद मिले या ना मिले भारतीय जनता पार्टी यदि मजबूत रहेगी तो हमारी सरकारें बनती रहेगी और हमारी सरकारे बनती रहेगी तो भारत को विश्वगुरु के स्थान पर पहुंचाने के सपनें का कार्य लगातार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के हाथों को मजबूत करने की जरुरत है, शिवराज सिंह चैहान जी के हाथों को मजबूत करने की जरुरत है और ये विधायक के बाद भी काम हो जाता है।

कमलनाथ पर जमकर साधा निशाना
शिवराज सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब देते हुये मंत्री राजेन्द्र शुक्ला नें कहा कि सौ सौ चूंहे खाकर बिल्ली हज को जा रही है तो हम क्या करें। उन्होंने कहा कि सूपा बोले तो बोले चलनी भी बोल रही है। 15 महीने के शासनकाल में जब इनकम टैक्स वालों नें इनके निजी लोगों के यहां छापा मारा तो 200 करोड़ कैश मिले और इस प्रकार के लोग यदि भ्रष्टाचार की बात करेंगे जिन्होंने अपने शासन काल में बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था ऐसे लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहती। भारतीय जनता पार्टी सुशासन के लिये है और सुशासन स्थापित करना ही हमारा मिशन है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …