कार में मिली 6 पेटी शराब, कार मालिक सहित तस्करों का पता लगाने में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में शराब तस्करी की सूचना पर पुलिस ने शराब की खेप से लोड कार को पकड़ा है। पुलिस को कार लावारिश हालत में खड़ी मिली है जिसमें अज्ञात लोगों के द्वारा जमकर तोड़फोड़ भी की गई है। कार की तलाशी में पुलिस को 6 पेटी शराब मिली है जिसे जप्त कर कार मालिक के संबंध में पता लगाया जा रहा है।
दरअसल शराब की खेप से लोड यह कार शहर के समान थाना के उर्रहट स्थित विशाल मेगा मार्ट के समीप खड़ी मिली है। कार से 6 पेटी शराब जप्त की गई है जिस पर अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की 34, 2 का अपराध दर्ज कर तस्करों के संबंध में पता लगाया जा रहा है।
पुलिस की घेराबंदी देख कार छोड़ भागा चालक
समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के बाद शराब की खेप लेकर आ रही कार को पकड़ने के लिये उर्रहट मोहल्ले में घेराबंदी की गई जिस दौरान तस्कर चकमा देकर कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल कार को जप्त कर लोड शराब की खेप को बरामद किया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शराब की खेप किसके द्वारा कहां से लाई जा रही थी। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है और कार नम्बर के आधार पर वाहन के मालिक सहित चालक का पता लगाया जा रहा है।
अज्ञात लोगों ने कार में की तोड़फोड़
शराब की खेप से लोड कार को तस्कर जब छोड़कर भागा तो अज्ञात लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करते हुये कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कार में तोड़फोड़ करने वाले कौन थे और उन्होंने तोड़फोड़ क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि कार में की गई तोड़फोड तस्करों की आपसी लड़ाई के चलते की गई है फिलहाल इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।