तेज खबर 24 सागर।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला से बेरहमी पूर्वक की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।
वायरल हुआ वीडियो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर जिले में 12 अगस्त को हुए आगमन के दिन का है, जो रक्षाबंधन के दिन बुधवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक अकेली महिला को तीन शख्स बेरहमी पूर्वक मारपीट करती नजर आ रहे हैं। इनमें से एक शख्स महिला को लाठी से पीट रहा है तो दूसरा शख्स लात और घूसो से मारता नजर आ रहा है जबकि तीसरा शख्स महिला के हाथ पकड़ कर उसे घसीट रहा है। फिलहाल इस वीडियो के वायरल होते ही सागर की गोपालगंज थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया और आनन फानन में आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, जिनका गुरुवार को पुलिस ने जुलूस निकाला और फिर कोर्ट में पेश किया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सागर जिले में एक महिला से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। खबरों के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन के दिन का है। निवासी के रूप में की गई है जो अपने 5 वर्षीय बच्चे को लेकर 12 अगस्त को पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागर आई थी।
कैटीन मे दूध को लेकर हुआ था विवाद…
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला के साथ मारपीट की यह घटना सागर के बस स्टैंड स्थित पाठक कैटीन के बाहर की है। महिला कैंटीन में दूध लेने के लिए गई थी जहां पैसों को लेकर उसका विवाद हो गया। तभी वहां मौजूद कैंटीन के कर्मचारियों ने महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
रहम की भीख मांगती रही महिला…
5 माह के बच्चे को लेकर कैंटीन में दूध लेने गई महिला से हुए विवाद के दौरान कैंटीन के तीन कर्मचारियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। वायरल वीडियो में एक शख्स महिला को जबरन हाथ पकड़ कर घसीटते हुए कैंटीन के बाहर ले जाता है और फिर दूसरा उसके साथ डंडे से मारपीट करता है जबकि वहां मौजूद लोगों के मना करने पर एक तीसरा शख्स महिला को लात मारता नजर आता है। इस पूरी घटना के दौरान वीडियो में पीड़ित महिला उनसे रहम की भीख मांगती नजर आ रही है, लेकिन मारपीट करने वालों को उस पर जरा भी रहम नहीं आया।
आरोपियों का निकाला गया जुलूस…
पुलिस ने महिला से मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रवीण उर्फ नंदलाल रैकवार विक्की यादव और राकेश प्रजापति के रूप में की गई है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है और उन्हें सबक सिखाने की इरादे से पुलिस ने आज उनका शहर में जुलूस भी निकाला। इसके बाद पैदल जुलूस की शक्ल में उन्हें कोर्ट ले जाया गया।