तेज खबर 24 यूपी।
उत्तर प्रदेश में एक सनकी की पिता ने महज छोटी सी बात पर अपनी ही पुत्री को चाकू से गोदकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। पिता द्वारा पुत्री पर किए गए चाकू के हमले से उसके सीने और पीठ पर गंभीर चोटें आई है। एक ओर जहां चिकित्सक बच्ची को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह चौका देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बांदा शहर स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर का है। जानकारी के मुताबिक सर्वोदय नगर में रहने वाले एक कलयुगी पिता ने अपनी ही नाबालिग पुत्री पर चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया। पुत्री का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने खाने में जो सब्जी बनाई थी उस सब्जी में नमक तेज हो गया था। महज इतनी सी बात पर नाराज पिता अपनी ही पुत्री की जान लेने पर आमादा हो गया और उसने पुत्री पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सर्वोदय थाना पुलिस के मुताबिक पुत्री पर हमला करने वाला आरोपी पिता मानसिक रूप से कमजोर है हालांकि घटना के तुरंत बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है वही बच्ची का उपचार अस्पताल में अभी भी जारी।