तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के कॉलेज में वर्षों से सेवाएं दे रहे अतिथि विद्वानों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि अतिथि विद्वानों का मानदेय 50 हजार प्रतिमाह किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा सोमवार को सीएम निवास पर आयोजित अतिथि विद्वान संघ की महापंचायत में किए हैं ।
मिलेगा अवकाश…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें अतिथि विद्वानों को कई सौगातें दी हैं। उन्होंने प्रतिमाह मानदेय तय करने के साथ ही अवकाश की सुविधा भी दिए जाने की बात कही हैं तो स्थानीय स्तर पर अतिथि विद्वानों के तबादले भी हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा में निकाले गए अतिथि विद्वानों को भी वापस लिए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री की घोषणा से प्रदेश भर के कॉलेजों में काम करने वाले हजारों अतिथि विद्वानों के चेहरे खिल उठे हैं, और वर्षों से अपने भविष्य एवं वेतनमान की चिंता को लेकर परेशान अतिथि विद्वानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इन्हें भी मिलेगा लाभ…
मुख्यमंत्री ने अतिथि विद्वानों की महापंचायत में कॉलेज के साथ ही आईटीआई में कार्यरत अतिथि विद्वानों के वेतनमान भी 20 हजार किए जाने की घोषणा की हैं ।
वर्षों से करते आ रहे हैं मांग…
कॉलेज में फैकल्टी पर काम करने वाले अतिथि विद्वान वर्षों से अपने मानदेय एवं अन्य सुविधाओं को लेकर मांग करते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कई बार अतिथि शिक्षकों ने उन्हें ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया। मांग पत्र मिलने पर उनका भी दिल अतिथि विद्वानों के प्रति सदैव चिंता करता रहा और उनके मन में था कि एक दिन अतिथि विद्वानों के लिए निर्णय लेकर ही रहेंगे। आज यह समय आ गया है जब अतिथि विद्वानों को उनका सही अधिकार मिलेगा।