Breaking News

CM की बड़ी घोषणा …अब अविवाहित लड़कियों को भी मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ…

तेज खबर 24 जबलपुर।
मध्य प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना लगातार लोकप्रिय हो रही है और महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद पहुंचा रही है। इस योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने अब लड़कियों को भी लाडली बहना योजना के तहत लाभ दिलाए जाने की घोषणा की हैं।

21 साल की अविवाहित लड़कियों को मिलेगा लाभ…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में आयोजित जन आशीर्वाद सभा के दौरान लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की ऐसी लड़कियां जिनकी उम्र 21 साल से ज्यादा है और अगर अभी अविवाहित है तो उन्हें भी लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा और उनका नाम इस योजना में जोड़ा जाएगा ।

पहले भी घटाई थी उम्र…
बता दे की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहन योजना की शुरुआत के समय 23 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को योजना का लाभ देते हुए 1000 उनके खाते में देने का ऐलान किया था बाद में उन्होंने आयु कम की और 21 साल की विवाहित महिलाओं को इस योजना से जोड़ा था तो वहीं अब 21 साल से ज्यादा उम्र की अविवाहित लड़कियों को भी इस योजना का लाभ देने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा कर दी है ।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस योजना के तहत अविवाहित 21 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को लाभ दिया जाएगा और लाडली बहन बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

एक करोड़ 32 लाख लाडली बहने…
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना में अभी तक तकरीबन एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को जोड़ा गया है और उन्हें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहना योजना के तहत धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है और अब अविवाहित महिलाओं के नाम जोड़े जाने के बाद यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …