Breaking News

BJP नेंता की सीने और गले में कील ठोककर हत्या : पुलिस नें किया हत्या का चौकाने वाला खुलाशा, दंपत्ति नें मिलकर की थी हत्या…

तेज खबर 24 यूपी।
उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में बीजेपी के युवा नेता की हत्या का बेहद ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हत्या करने वालों ने पहले बीजेपी नेता का रस्सी से गला घोंटा फिर सीने और गले में नुकीली कील ठोंककर हत्या कर दी। पुलिस नें इस जघन्य हत्याकांड का महज चंद घटों के भीतर ही चौकाने वाला खुलाशा भी किया है। पुलिस के मुताबिक हत्याकांड को अवैध संबंधों के चलते दंपत्ति नें मिलकर अंजाम दिया था।

मामला जिले के बबेरू थाना क्षेत्र सतन्याय गांव का है। जानकारी के मुताबिक सतन्याय गांव निवासी 29 वर्षीय अरुणेस भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थे। बीते दिवस अरुणेस के अचानक से लापता हो जाने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की और जब पता नहीं चला तो गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस नें मोबाइल फोन लोकेशन और काॅल डीटेल की मदद से गांव में ही रहने वाले अरूणेस के ही दोस्त देवेश नामदेव को हिरासत में लिया, जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में उसने ना सिर्फ अरूणेस की हत्या का जुर्म स्वीकार किया बल्कि अरुणेस के शव को बरामद भी कराया।

पुलिस को अरुणेस का शव सरकारी स्कूल की बाउड्रीवाल के पास मिला। मृतक के सीने पर और गले पर नुकीली कील धंसी हुई थी जबकि शरीर के अन्य हिस्सों पर संघर्ष के निशान थे। भाजपा नेता की हुई इस जघन्य हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की तफतीश में जुटी पुलिस के सामने आरोपी नें पूंछताछ में बेहद ही चैकाने वाला खुलाशा किया। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता की हत्या अवैध संबंधो के चलते हुई जिसे दंपत्ति नें मिलकर अंजाम दिया था।


पुलिस के मुताबिक अरुणेस का गांव में रहने वाले दोस्त की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी दोस्त को हुई तो उसने अरुणेस को पत्नी से दूर रहने की सलाह दी, लेकिन अरुणेस नहीं माना और ऐसे में दोस्त नें अरूणेस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और पत्नी की मदद से उसे मिलने के बहाने घर बुलाया। अरूणेस जब कथित प्रेमिका दोस्त की पत्नी से मिलने पहुंचा तो वहां महिला के पति नें रस्सी की मदद से अरुणेस का गला घोंटा और जब रस्सी टूट गई तो नुकीली कील उसके सीने और गले मेें ठोक दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने फिलहाल इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा, खुद को गोली मारने वाला पहुंचा जेल : दुश्मनों को फंसाने रची थी गोलीकांड की साजिश, पेट में मारी थी गोली…

दीपावली की रात बिछिया थाना क्षेत्र में चली थी गोली, घायल नें चार लोगों पर …