Breaking News

बम से लैस होकर हमला करने पहुंचे 4 युवक : SATNA में दो गुटों में विवाद के दौरान बम फटने से एक युवक घायल

15 दिन पूर्व हुये विवाद का बदला लेने पहुंचे थे युवक, घायल अस्पताल में भर्ती 3 आरोपी फरार…
तेज खबर 24 सतना।
सतना शहर के कोलगवां थाना के बिरला सायडिंग बस्ती में गुरुवार दोपहर बम फटने से एक युवक की हथेली उड़ गई। जिस युवक के हाथ में बम फटा वह अपने तीन साथियों के साथ एक मोबाइल दुकान में हमला करने आया था। चारों युवक नशे में धुत थे। एक युवक ने धमकी देते हुए बम निकालकर फेंकने की कोशिश की लेकिन नाली में गिर गया। युवक के नाली में गिरते ही बम फट गया। इसके चलते उसके दाएं हाथ का पंजा उड़ गया। बम फटने से पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई। दिनदहाड़े बम से लैस होकर हमला करने और बाद में ब्लास्ट होता देख बस्ती में दहशत फैल गई।


बम फटने से घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल युवक अन्नू कोल के साथ बाइक से आए उसके तीनों साथी बम फटने के बाद मौके से भाग गए। तीनों को पुलिस तलाश रही है। सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि साइडिंग में दुर्गेश रैकवार और अनिकेत रैकवार की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। 15 दिन पहले किसी बात को लेकर अनिकेत का विवाद अनिल कोल से हुआ था। दोपहर डेढ़ बजे अनिल कोलए अन्नू कोल, सुनील कोल व धीरू चौधरी एक बाइक पर मोबाइल दुकान में पहुंचे और दुर्गेश व अनिकेत को धमकाने लगे। इसी दौरान अन्नू कोल ने जेब में रखा सूअरमार बम बाहर निकाला और दुकान में फेंकने की धमकी देने लगा। युवक नशे में धुत था। इसके चलते वह लड़खड़ाकर नाली में जा गिरा और बम उसके हाथ में ही फूट गया। बम फूटने से उसका एक हाथ क्षतिग्रस्त हो गया है।


सीएसपी ने बताया कि घटना में अनिकेत की रिपोर्ट पर अन्नू कोल, अनिल कोल, सुनील कोल व धीरू चौधरी के खिलाफ धारा 336, 294, 506 और विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ पहले भी विवाद हुआ था।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …