विवेकानंद पार्क से सांई मंदिर तक होगा रोड शो, 60 से अधिक संगठन करेगे सीएम का स्वागत…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार डॉ. मोहन यादव का रीवा में आगमन हो रहा हैं। रीवा में सीएम के आगमन पर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रशासन की ओर से अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने लगातार बैठकें लेकर कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया है।
बताया गया कि आभार यात्रा के तहत पांच जनवरी को शहर के विवेकानंद पार्क से मुख्यमंत्री का रोड शो प्रारंभ होगा। रोड शो मानसभवन, शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन के पास साईंमंदिर के सामने समाप्त होगा। इस दौरान 32 स्टेज बनाए गए हैं, जहां पर लोग मुख्यमंत्री का अलग-अलग तरह से स्वागत करेंगे। कई स्टेज बड़े संगठनों को दिए गए हैं, वहीं कई जगह दो या तीन संगठन एक साथ मिलकर स्वागत करेंगे।
इसके अलावा कई जगह जहां स्टेज नहीं लगे हैं वहां पर खड़े होकर लोग फूल-मालाओं से अभिवादन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री टीआरएस कॉलेज के एनसीसी ग्राउंड पहुंचेंगे जहां पर सभा को संबोधित करेंगे। यहां पर कार्यक्रमों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा। रीवा शहर के मिहिरसेन तरणताल के नवीनीकरण और मटन मार्केट का भूमिपूजन होगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव कलेक्ट्रेट में रीवा संभाग की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक भी लेंगे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रोटोकाल अभी नहीं आया है। माना जा रहा है कि तीन घंटे से अधिक समय तक रीवा में मुख्यमंत्री रहेंगे। फिलहाल सीएम के आगमन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं और कलेक्ट्रेट सभागार में नए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं।