पुलिस नें मर्ग कायम कर शुरु की जांच, मवेशियों कों फेंकने वालों का लगाया जा रहा पता…
तेज खबर 24 रीवा/मऊगंज।
रीवा और मऊगंज जिले में मवेशियों से क्रूरता किये जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मऊगंज जिले का प्रकाश में आया है, जिसमें बेजुबानों से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई।
दरअसल हैवानों ने 16 मवेशियों को मऊगंज के गिरुई घाटी में पैर बांधकर फेंक दिया, जिनमें से 14 की मृत हालत में मिले है तो वहीं 2 घायल है। घायल मवेशियों का फिलहाल पशु चिकित्सकों की मदद से उपचार कराया जा रहा है तो वहीं पुलिस नें मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और मवेशियों से क्रूरता करने वालों का पता लगा रही है।
जानकारी के मुताबिक मऊगंज के गिरुई घाटी स्थित जंगल के रास्ते से होकर गुजर रहे राहगीरों नें सड़क किनारे दर्जनभर मृत पड़े मवेशियों को देखा। जब लोगों ने समीप जाकर देखा तो सभी मवेशियों के पैर रस्सी से बंधे थे। उनमें 14 मवेशियों की मौत हो चुकी थी जिसमें पांच गाय थी। उनका शरीर पूरी तरह से फूल चुका था और काफी दुर्गंध आ रही थी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आशंका जताई जा रही है कि ये आवारा जानवर हैं जिनको पहले किसी बाड़े में कू्ररतापूर्वक बंद करके रखा गया था। भूख-प्यास से तड़पकर जब इनकी मौत हो गई तो उन्हें घाटी में ले जाकर फेंक दिया गया। पुलिस ने फिलहाल पशु चिकित्सकों को बुलवाकर दो घायल मवेशियों का इलाज करवाया है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लेकर मवेशियों के साथ क्रूरता करने वालों का पता लगा रही है।