Breaking News

एकतरफा प्यार में कत्ल : सनकी आशिक ने सरेराह भाई और मां को घायल कर छात्रा को मारी गोली…

एकतरफा प्यार में कत्ल : सनकी आशिक ने सरेराह भाई और मां को घायल कर छात्रा को मारी गोली…
भाई के साथ कालेज से घर लौट रही थी छात्रा, आरोपी ने बीच सड़क में रोककर वारदात को दिया अंजाम…
तेज खबर 24 सागर।


मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में सरेराह छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी।
आरोपी ने पहले छात्रा के भाई और मां को पिस्टल की बट से हमला कर घायल कर दिया और फिर छात्रा के पेट में गोली मारकर फरार हो गया।
हत्या की यह घटना उस वक्त जब छात्रा अपने भाई के साथ कालेज से घर लौट रही थी, तभी घर से कुछ दूर पहले आरोपी ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज शुरु कर दिया।
घटना के बीच विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के भाई की कनपटी पर पिस्टल तानते हुये बट से हमला कर दिया। इसी बीच छात्रा की मां भी मौके पर पहुंच गई, उस पर भी आरोपी ने बट से हमला करते हुये पास खड़ी छात्रा के पेट में गोली मार दी।

घटना गुरुवार की दोपहर सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र की है जहां केशरवानी परिवार की युवती अपने भाई के साथ कालेज से घर लौट रही थी तभी रोहित राजपूत नाम के युवक ने उन्हें रोक लिया।
आरोपी ने पहले छात्रा से गाली गलौज की और जब उसके भाई ने विरोध किया तो उस पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया।
आरोपी ने बीच बचाव करने आई छात्रा की मां पर हमला कर उसे घायल कर दिया जिसके बाद उसने छात्रा को गोली मार दी और मौके पर ही पिस्टल छोड़कर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित राजपूत छात्रा से एक तरफा प्यार करता था जो अक्सर उसका पीछा कर छेड़खानी भी करता था।
इस घटना में एक और चौकाने वाली सामने आई है जिसमें आरोपी ने 4 माह पूर्व भी छात्रा को मारने के इरादे से उसके हाथ की नस काट दी थी जिस मामले में वह जेल से हाल ही में छूटा था।
मामले में गोली लगने से छात्रा की मौके पर ही हुई मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल सहित जोन आईजी सहित एसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई है।
इधर घटना के महज आधे घंटे बाद ही पुलिस ने बड़ा एक्सन लेते हुये नगर निगम की मदद से आरोपी के घर को गिराने की कवायद शुरु कर दी।
यहां पुलिस बल की मौजूदगी में नगर निगम अमले ने जेसीबी की मदद से फरार आरोपी के मकान को जमींदोज कर दिया है वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …