Breaking News

रीवा में खौफनाक वारदात : सौतन ने पत्नी पर बरसाए चाकू, खून से नहाई महिला, चेहरे पर किए चाकू से सैकड़ों वार…

दीपावली के दिन हुई घटना, आरोपी सौतन गिरफ्तार, सोहागी थाना क्षेत्र की घटना…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में दीपावली के दिन बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स की दो पत्नियों के बीच हुए विवाद के दौरान सौतन ने पहली पत्नी को चाकू से गोद डाला। इस घटना में घायल हुई महिला का एक खौफनाक वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला खून से पूरी तरह से नहाई हुई नजर आ रही है।

बताया जा रहा है की सौतन ने महिला के चेहरे और शरीर पर चाकू से सैकड़ो बार किया जिससे वह पूरी तरह घायल हो गई है।फिलहाल घायल हुई महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मौके से वारदात में प्रयुक्त खून से सना हुआ चाकू भी बरामद कर लिया।

दरअसल घटना गुरुवार को दीपावली की सुबह जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर सोनौरा चौकी के चौरा गांव का है।घटना के संबंध में सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि चौरा गांव में रहने वाले वर्मा परिवार में एक शख्स की दो पत्नियों के बीच विवाद हो गया।

बताया गया की एक शख्स की पहली पत्नी जया वर्मा बीमारी से ग्रसित थी जिसके चलते शख्स ने दूसरी शादी मानसी वर्मा से कर ली।एक ही घर में एक साथ रह रही दो पत्नियों के बीच दीपावली के दिन हुए विवाद के दौरान सौतन बनी दूसरी पत्नी मानसी ने पहली पत्नी जया को चाकुओं से गोद डाला।

आरोपी महिला ने पति की पहली पत्नी के चेहरे और शरीर पर चाकू से कई वार किये, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी होकर खून से लहूलुहान हो गई। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर मामले को जांच में लिया है, वहीं घायल महिला का उपचार कराया जा रहा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …