Breaking News

रीवा : 42 लाख की धोखाधड़ी के मामले में प्रापर्टी डीलर की हत्या के लिये 5 लाख में दी गई थी सुपारी…

मुख्य आरोपी सहित दो अन्य सुपारी किलर गिरफ्तार, प्रापर्टी डीलर ने की थी मुख्य आरोपी से 42 लाख की धोखाधाड़ी…
पत्नी व परिवार के लोगों को महिला बालविकाश योजना में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने म्रतक ने लिये थे 42 लाख रुपए…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में हुये बहुचर्चित प्रापर्टी डीलर की हत्या का आज पुलिस ने सनसनीखेज खुलाशा किया है।
पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड व सुपारी किलिंग में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के खुलाशे में मास्टरमाइंड ने प्रापर्टी डीलर द्वारा 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के बाद उसकी हत्या का षड़यंत्र रचा था जिसकी हत्या कराने के लिये 5 लाख की सुपारी दी गई थी।

बताया गया कि 42 लाख की यह रकम प्रापर्टी डीलर ने हत्या के मास्टर माइंड से उसकी पत्नी सहित रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ली थी जिसे वापस नहीं करने पर प्रापर्टी डीलर की हत्या कराई गई।

दरअसल सुपारी किलिंग का यह सनसनीखेज खुलाशा आज शहर की सीएसपी टू प्रतिभा शर्मा ने अमहिया थाने में किया है।
सीएसपी प्रतिभा शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि 14 अगस्त को प्रापर्टी डीलर रोहणी प्रसाद पटेल की अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी थी।
इस मामले के लिये खुलाशे के लिये एसपी राकेश सिंह ने सीएसपी टू के नेतत्व में अलग अलग टीमें गठित कर हत्याकांण्ड के खुलाशे के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने मामले में पतासाजी करते हुये प्रापर्टी डीलर की हत्या करने वाले 5 नाबालिगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में नाबालिगों ने हत्याकांण्ड को सुपारी किलिंग बताया था जिसके बाद पतासाजी करते हुये नेहरू नगर निवासी विनय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है जो इस पूरे हत्याकांण्ड का मास्टरमाइंड बताया गया है इसके अलावा पुलिस ने सुपारी किलिंग में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया है कि मृतक प्रापर्टी डीलर रोहिणी प्रसाद पटेल ने मुख्य आरोपी विनय मिश्रा से उसकी पत्नी सहित परिवार के लोगों को महिला बाल विकाश योजना में सुपर वाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 42 लाख रुपए लिये थे जिसे वह वापस नहीं लौटा रहा था।
बताया गया कि जब रोहिणी ने विनय का पैसा नहीं लौटाया तो विनय ने बदला लेने के लिये उसकी हत्या कराने की योजना बनाई और अपने ही दूर के रिश्तेदार नीलेश गौतम को इस काम के लिये 5 लाख की सुपारी दी थी।
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी विनय मिश्रा सहित सुपारी किलिंग में शामिल रवि पाण्डेय निवासी विश्वविद्यालय सुंदर नगर व अनुकूल उर्फ अंकुल मिश्रा निवासी अरुण नगर को गिरफ्तार किया है जबकि इसके पूर्व हत्याकांड में शामिल 5 नाबालिग गिरफ्तार किये जा चुके है।
सीएसपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि हत्याकांण्ड में अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …