एमपी में 7 बच्चों की तलाब में डूबने से मौत : भिंड में विसर्जन के दौरान 4 तो सतना में नहाने गए 3 बच्चे डूबे
तेज खबर 24 एमपी।
अयाज खान अज्जू
मध्यप्रदेश में आज गणेश विसर्जन के दिन दो अलग अलग हादसां में 7 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पहली घटना भिंड जिले में हुई जहां गणेश विसर्जन के बाद तालाब में नहा रहे तभी गहरे पानी समाने से उनकी मौत हो गई। इधर दूसरी घटना सतना नादन देहात थाना क्षेत्र में हुई जहां तालाब में नहाने गए 5 बच्चों में 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
एमपी के दो अलग अलग जिलों में बच्चों के डूबने की घटना के बाद से इलाकों में मातम पसरा हुआ है। घटनाओं की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर बच्चों के शवों को बाहर निकाला है और पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
भिंड में विसर्जन करने गए थे बच्चे
भिंड जिले में आज शाम तालाब में गणेश मूर्ति का विसजर्न करने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि यह सभी बच्चे थाना मेहगांव क्षेत्र के वनखंण्डेश्वर मंदिर के पास तालाब में विसर्जन करने गए थे जहां नहाते वक्त चारों ही बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चों की पहचान अभिषेक कुशवाहा, सचिन राजावत, हर्षित राजावत व प्रशांत कुशवाहा के रुप में की गई है। बताया गया कि जिस वक्त यह बच्चे तालाब में डूब रहे थे तभी वहां मौजूद लोगों की नजर उन पड़ी और लोगों ने तालाब में कूदकर उन्हें बचाने के लिये तालाब से बाहर भी निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस की मांने तो सभी बच्चों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है जिनके मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
सतना में नहाने गए 5 बच्चे डूबे 3 की मौत
तालाब में डूबने की दूसरी घटना सतना जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र में हुई जहां तालाब में नहाने गए 5 बच्चे पानी में डूब गए जिनमें से 3 की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे जहां रेस्कयू अभियान चलाकर तालाब में डूबे बच्चों की तलाश कर बाहर निकाला गया है। वहीं जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 4 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
पुलिस के मुताबिक सतना में हुये हादसे में लवकुश साकेत, कृष्ण कुमार चौधरी, आशीष साकेत शामिल है। इन सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष के करीब बताई जा रही है ।