Breaking News

रीवा में प्रेमिका के पिता ने प्रेमी को जिंदा जलाया : मुम्बई से लौटा प्रेमी प्रेमिका से गया था मिलने, प्रेमी की हालत गंभीर

पति को छोड चुकी थी प्रेमिका, दोनों के बीच तय था रिश्ता लेकिन शादी के पहले मिलना पिता को नहीं था पसंद
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले के चाकघाट क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को केरासिन डालकर जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है। यह खौफनाक कदम किसी और ने नहीं बल्कि प्रेमिका के पिता ने उठाया। घटना की खबर मिलते ही आग में झुलसे युवक को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है तो वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दावा है कि प्रेमी युवक और उसकी प्रेमिका के बीच रिश्ता तय था लेकिन प्रेमिका के पिता को शादी से पहले मिलना जुलना नगवार गुजरा और पिता ने यह खौफनाक कदम उठाते हुये सनसनी फैला दी है। फिलहाल मामले में पुलिस ने जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं आग में झुलसे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
दरअसल यह सनसनीखेज मामला रीवा के चाकघाट थाना क्षेत्र मनतारा गांव का है। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात पीड़ित रामाश्रय कोल निवासी डेढ़रा सोहागी रविवार को चाकघाट के मनतारा गांव में रहने वाली प्रेमिका के घर उससे मिलने पहुंचा था।
सूत्रों की मांने तो महिला शादीशुदा है जो पति को छोड़ चुकी है और अब पीड़ित के साथ उसका रिश्ता तय था। बताया गया कि रविवार को जब पीड़ित युवक महिला से मिलने पहुंचा तो वहां महिला के परिजनों से विवाद हो गया और इसी बीच महिला के पिता ने उस पर केरोसीन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित रामश्रम मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है जो दो दिन पूर्व ही अपने गांव आया था और दूसरे ही दिन प्रेमिका से मिलने पहुंचा था जहां यह घटना हो गई। मामले में तहसीलदार ने घायल के म्रत पूर्व बयान दर्ज कर लिये है और पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा 307 का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …