3 साल से रिलेशन में था प्रेमी जोड़ा, लड़की के घर वालों ने दूसरी जगह तय कर दी शादी
तेज खबर 24 ग्वालियर।
प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने प्रमिका को ही गोली मार दी। आरोपी प्रेमी ने प्रमिका को मिलने के बहाने बुलाया और फिर उसे एक होटल के कमरे में ले जाकर गोली मार दी। घटना के बाद युवती को जहां उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है तो वहीं प्रेमी युवक से पुलिस पूंछताछ कर रही है।
दरअसल प्रेमिका को गोली मारने का यह मामला ग्वालियर शहर का है, जहां होटल हैबीटेट के कमरा नम्बर 204 में प्रेमी युवक ने युवती को गोली मार दी। कमरें के अंदर गोली चलते ही होटल में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घायल हुई युवती को आनन फानन में उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया तो वहीं प्रेमी युवक ने वहां से भागने की वजाय खुद को सरेण्डर कर दिया जिससे पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर पूंछताछ शुरु कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक डबरा क्षेत्र की रहने वाली ब्यूटीशियन का काम करती है जबकि जाग्रति नगर लक्ष्मीगंज का रहने वाल युवक अमित सेन मेडिकल का काम करता है। युवक और युवती के बीच प्रेस संबंध थे और दोनो 3 साल से रिलेशन में थे। युवती के परिजनों ने उसकी दूसरी जगह शादी तय कर सगाई कर दी और शादी के लिये 19 अप्रैल की तारीख पक्की कर दी। इस बात की खबर लगते ही प्रेमी युवक परेशान हो गया और उसने युवती को परिजनों के फैसले के खिलाफ जाकर शादी से इंकार करने का दबाव बनाया लेकिन जब युवती ने परिजनों के फैसले के खिलाफ जाने से इंकार किया तो प्रेमी युवक उसे मिलने के बहाने बुलाकर होटल ले गया और गोली मार दी।
जान लेने के इरादे से बुलाया मिलने
आरोपी युवक युवती को उसकी जान लेने के इरादे से मिलने के लिये बुलाया था। युवती जब उसके पास पहुंची तो वह उसे लेकर होटल पहुंचा जहां कमरे के भीतर दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ तभी युवक ने कट्टा निकालकर युवती के माथे पर तान दिया। युवक ने धमकाते हुये पहली गोली चलाई तो मिस फायर हो गया जिस दौरान युवती ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन आरोपी ने तुरंत कट्टा लोडकर युवती के पेट में गोली मार दी।
पुलिस के पहुंचते ही किया सरेंण्डर
होटल के भीतर गोली चलते ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। लोगों ने जब कमरे में जाकर देखा तो युवती जमीन में पड़ी थी और युवक हाथ में कट्टा लिए खड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक ने खुद को सरेण्डर कर दिया जिसे पुलिस ने हिरासत में लेते हुये घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया है जहां युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।