Breaking News

एमपी के इस ढाबे में खाने की जगह परोसा जा रहा था लड़कियों का जिस्म, ढाबे की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

पुलिस ने ढाबा संचालक सहित 8 पुरुष व 7 युवतियों को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 इन्दौर।


मध्यप्रदेश के इन्दौर में संचालित ढाबे में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां ढाबे में सामने की तरफ लोगों को खाना परोसा जा रहा था तो वहीं ढाबे के पीछे लड़कियां परोसी जा रही थी। ढाबे में रेड के दौरान पुलिस को आधा दर्जन से अधिक कॉल गर्ल व कस्टमर मिले है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दअसल यह कार्यवाही इन्दौर की क्राइम ब्रांच टीम ने की है। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने पालिया इलाके में संचालित राजपुताना ढाबे में सेक्स रैकेट की सूचना पर छापामार कार्यवाही की थी। रेड के दौरान पुलिस ने पाया कि ढाबे पर सामने की तरफ ग्राहकों को खाना खिलाया जा रहा था जबकि ढाबे के पीछे बनें कमरों में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस को मौके पर 7 लड़कियों के साथ ग्राहक मिले है जिन्हें ढाबा संचालक के साथ गिरफतार किया गया है।

देह व्यापार के लिए अलग से बना रखे थे कमरें
बाहर से दिखने वाले ढाबे के अंदर जिस्मफरोसी का धंधा चलाने के लिये छोटे छोटे कमरे बनाए गए थे। यहां आने वाली कॉलगर्ल खुद ही अपने साथ ग्राहक लेकर आती थी और कमरों में घंटो के हिसाब से मोटी रकम चुकाती थी। बताया गया कि इस पूरी कार्यवाही में इन्दौर क्राइम ब्रांच के साथ बाणगंगा पुलिस भी मौजूद थी जिसके द्वारा पूर्व में भी छापेमार कार्यवाही की जा चुकी थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कॉल गर्ल और ग्राहकों को भगा दिया जाता था।

योजना बनाकर क्राइम ब्रांच में मारी रेड
काफी समय से ढाबे में देह व्यापार की मिल रही शिकायतों के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने इस बार पूरी तैयारी के साथ योजना बनाकर रेड मारी। पुलिस ने ढाबे में अंदर दाखिल होने से पहले उसे चारों तरफ से घेर लिया ताकि कोई भागने की कोशिश करे तो पकड़ा जा सके। यहां पुलिस ने रेड करते हुये छोटे छोटे कमरों में कॉलगर्ल व उनके साथ ग्राहकों को पाया। पुलिस ढाबा संचालक सहित कॉलगर्ल व ग्राहकों को गिरफ्तार कर थाने ले गई जिनसे पूंछताछ कर सेक्स रैकेट के मुख्य सरगना का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …