गांव में ही लगे मोबाइल टावर के समीप मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका पर पुलिस ने शुरु की पड़ताल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के रायपुर कर्चुलियान में युवक की लाश मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। युवक की लाश उसी के गांव में ही लगे मोबाइल टावर के समीप पड़ी मिली। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होना बताया है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
दरअसल यह पूरा मामला रायपुर कर्चुलियान के लोहदवार गांव का है। जानकारी के मुताबिक लोहदवार गांव स्थित तालाब के किनारे लगे मोबाइल टावर के समीप आज सुबह एक युवक की लाश देखी गई। गांव में लाश मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे रायपुर कर्चलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव ने मृतक के शरीर सहित घटना स्थल का निरीक्षण किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अम्बिका पटेल निवासी 20 वर्ष के रुप में हुई है। बताया गया कि युवक लोहदवार गांव का ही रहने वाला है जो सोमवार की शाम घर से निकला था और मंगलवार की आज सुबह गांव में ही उसकी लाश देखी गई है।
निरीक्षण के दौरान मृतक के सिर पर मिले चोंट के निशान को देख पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।