पढ़ाई के लिये गांव में अकेली रहती थी छात्रा, माता पिता पुणे में करते है नौकरी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के मनगवां में सोमवार को कक्षा 9वीं की छात्रा द्वारा सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा का शव घर के बंद कमरे में फांसी पर लटकता मिला। घटना की जानकारी लोगों को आज उस वक्त जब स्कूल जाने के लिये छात्रा की सहेली उसे बुलाने पहुंची जहां दरवाजा बंद मिलने पर शंका हुई और जब दरवाजा खुला तो सभी के होश उड़ गए।
दरअसल मामला मनगवां थाना के नदहा गांव का है। जानकारी के मुताबिक नदहा गांव में रहने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा ने बीती रात घर के अंदर फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सोमवार की सुबह छात्रा को बुलाने के लिये साथ में पढ़ने वाली सहेली पहुंची तो दरवाजा बंद था। सहेली के काफी आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से जवाब नहीं मिला तो शंका हुई जिस पर खिडकी से देखा गया तो छात्रा फांसी के फंदे में लटक रही थी। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है।
पुणे में रहते है माता पिता
फांसी लगाकर सुसाइड करने वाली छात्रा घर में अकेली रहती थी। पिता पुणे में मजदूरी करते है और मां भी उन्हीं के साथ रहती है। छात्रा के दादा और दादी पड़ोस में रहते है जबकि पड़ोस के ही गांव में उसका ननिहाल है जिसका अक्सर हाल चाल जानने के लिये मामा आते रहते थे। आज सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर दादा और दादी सहित मामा को मौके पर बुलाया और परिजनों की मौजूदगी में ही पूरी कार्यवाही की है।
सुसाइड का कारण अज्ञात
कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह एक पहेली बनी हुई है। बताया गया कि रोजाना की तरह रविवार की रात खाना पीना खाने के बाद छात्रा कमरे में सोने चाली गई थी और आज सुबह जब दरवाजा खुला तो उसका शव फांसी पर लटकता मिला। हांलाकि पुलिस को मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन प्रथम द्रष्टया मामला सुसाइड का ही प्रतीत हो रहा है। छात्रा ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया है इसका पता लगाने पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी है।